Indian Railways Quiz : रेलवे में करनी है सरकारी नौकरी तो क्या आपको इन सवालों के जवाब पता हैं, देखें List

Indian Railways Quiz : अगर आप सरकारी नौकरी (sarkari naukri) करना चाहते हैं तो आपको करंट अफेयर्स (Current Affairs) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) की अच्छी खासी जानकारी हो चाहिए.

Indian Railways Quiz : अगर आप सरकारी नौकरी (sarkari naukri) करना चाहते हैं तो आपको करंट अफेयर्स (Current Affairs) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) की अच्छी खासी जानकारी हो चाहिए.

author-image
Deepak Pandey
New Update
indian Railway

Indian Railways Quiz( Photo Credit : File Photo)

Indian Railways Quiz : अगर आप सरकारी नौकरी (sarkari naukri) करना चाहते हैं तो आपको करंट अफेयर्स (Current Affairs) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) की अच्छी खासी जानकारी हो चाहिए. सरकार नौकरी की भर्तियों (govt job recruitments) के एग्जाम में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से कई सवाल पूछे जाते हैं. हम आज आपके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) से जुड़े ऐसे कुछ सवाल (Indian Railways Quiz ) लेकर आए हैं, जिससे आपका नॉलेज बढ़ेगा.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : UPSSSC PET Result 2022 : पीईटी 2022 स्कोर पर इन विभागों में होंगी बंपर भर्तियां, देखें पूरी List

देश की सभी सरकारी नौकरी में रेलवे से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. क्या आपको भारतीय रेलवे से जुड़े इन सवालों के जवाब मालूम हैं? भारत की लाइफलाइन रेलवे का कहा जाता है और रोजाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग हैं, जिन्हें रेलवे से जुड़े सवालों के सही जवाब पता होंगे. 

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Car Accident : इन गलतियों की वजह से बनी चलती कार आग का गोला! भूलकर भी ना करें ऐसा

प्रश्न : किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में इंडियन रेलवे ने भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल का निर्माण पूरा किया है? 
उत्तर : जम्मू-कश्मीर
प्रश्न : इंडियन रेलवे में पहले डीजल इंजन चालक कौन थे?
जवाब : मुमताज कथावाला (सहायक डीजल चालक के रूप में वर्ष 1992 में नियुक्त हुआ था) 
प्रश्न : कहां पर भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई?
उत्तर : मुंबई
प्रश्न : भारत में रेलवे की शुरुआत किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1853
प्रश्न : भारत की पहली ट्रेन किन-किन स्टेशनों के बीच चली थी?
उत्तर : मुंबई से ठाणे 
प्रश्न : देश के किस राज्य में रेलवे लाइन सबसे अधिक हैं? 
उत्तर : यूपी
प्रश्न : भारत के किस रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक प्लेटफॉर्म हैं? 
उत्तर : हावड़ा स्टेशन पर 23 प्लेटफॉर्म हैं.

Source : News Nation Bureau

News in Hindi sarkari naukri INDIAN RAILWAYS 12th pass sarkari naukri 2022 bhartiya railway indian railway quiz quiz in hindi hindi quiz bhartiya railway news
      
Advertisment