logo-image

UPSSSC PET EXAM 2022 : पीईटी की ऐसे करें तैयारी, इन विषयों पर रखें ज्यादा फोकस

UPSSSC PET EXAM 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तरह ही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) की शुरुआत की है. सालभर में एक बार ही PET की परीक्षा होती है.

Updated on: 06 Aug 2022, 05:53 PM

highlights

  • सालभर में एक बार ही होती है PET की परीक्षा 
  • उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर को होगा पीईडी का एग्जाम
  • यूपीएसएसएससी की ओर जारी सिलेंबर के अनुसार करें परीक्षा की तैय.ारी

नई दिल्ली:

UPSSSC PET EXAM 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तरह ही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) की शुरुआत की है. सालभर में एक बार ही PET की परीक्षा होती है. UPSSSC की किसी भी भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का PET में अच्छा स्कोर यानी नंबर होना जरूरी है. पीईटी स्कोर के आधार पर ही आपको उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवर के हजारों पदों में आवेदन करने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें : जन्नत जुबैर भाई के साथ पिंक ड्रेस में आईं नजर, सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं तस्वीरें

यूपीएसएसएससी ने PET साल 2022 के लिए 27 जुलाई तक आवेदन मांगा था. PET में कम स्कोर पाने वाले अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की किसी परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि आयोग ने पहले ही एग्जाम डेट का कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपीएसएसएससी के कैलेंडर के अनुसार, पीईटी की परीक्षा 18 सितंबर को होगी. इसके लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आइये हम आपको बताते हैं कि PET क्या सिलेबस है और उम्मीदवारों के क्या पढ़ना है...

यह भी पढ़ें : Uttam Anand Murder Case: जज उत्तम आनंद हत्या मामले में धनबाद CBI की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला

PET का ये है पूरा सिलेबस

भारतीय इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन
भूगोल
सामान्य विज्ञान
सामान्य हिन्दी
प्रारम्भिक अंकगणित
तर्क एवं तर्कशक्ति
सामान्य अंग्रेजी
सामयिकी
सामान्य जागरूकता
अपठित गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण
ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण