logo-image

UPSSSC PET 2023 : पीईटी 2023 को लेकर Good News, जानें कब होगी परीक्षा और ऐसे करें तैयारी

UPSSSC PET Exam 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) की ओर से हर साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है. अबतक दो बार यानी साल 2021 और 2022 में पीईटी की परीक्षा हो चुकी है.

Updated on: 07 Mar 2023, 10:36 PM

नई दिल्ली:

UPSSSC PET Exam 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) की ओर से हर साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है. अबतक दो बार यानी साल 2021 और 2022 में पीईटी की परीक्षा हो चुकी है. पीईटी स्कोर के आधार पर यूपी में ग्रुप सी लेवल की भर्तियां होती हैं. ऐसे में इस साल भी पीईटी 2023 एग्जाम (UPSSSC PET Exam 2023) होना है, इसे लेकर अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि पीईटी 2023 की परीक्षा (UPSSSC PET Exam 2023) कब होगी और क्या तैयारी करें? (UPSSSC PET Exam 2023)

अब उम्मीदवारों को पीईटी 2023 की परीक्षा (UPSSSC PET Exam 2023) का बेसब्री से इंतजार है. इसे लेकर यूपीएसएसएससी के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जून के महीने में यूपीएसएसएससी की ओर से पीईटी 2023 के एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. इसके बाद उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे और यह प्रक्रिया जुलाई से लेकर अगस्त 2023 तक पूरी हो जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर महीने के अंतिम हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में पीईटी की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. (UPSSSC PET Exam 2023)

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस- आफताब को श्रद्धा मर्डर का कोई मलाल नहीं, क्योंकि...

ऐसे में युवाओं के पास पीईटी 2023 (UPSSSC PET Exam 2023) की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय है. अगर आप अभी से एक-एक विषय की तैयारी करना शुरू कर दें तो आपका पूरा सिलेबस समय से पहले पूरा हो जाएगा. इसके बाद आपको अनसॉल्व पेपर भी करने का मौका मिल जाएगा. हालांकि, उम्मीदवार बीच-बीच में पीईटी 2023 या अन्य कोई भर्ती की जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक करते रहें. इस वेबसाइट पर आपको यूपी की सरकारी नौकरी को लेकर सारी सूचना मिल जाएगी. (UPSSSC PET Exam 2023)