logo-image

UPSSSC PET 2023 Exam : जानें कब होगी यूपी पीईटी 2023 की परीक्षा, ऐसे करें तैयारी

UPSSSC PET 2023 Exam : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अब यूपी पीईटी 2023 एग्जाम (PET 2023 Exam) के नोटिफिकेशन का इंतजार है.

Updated on: 05 Jan 2023, 10:06 AM

लखनऊ:

UPSSSC PET 2023 Exam : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अब यूपी पीईटी 2023 एग्जाम (PET 2023 Exam) के नोटिफिकेशन का इंतजार है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) की ओर से हर साल प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आयोजित कराई जाती है. पीईटी परीक्षा में बेहतर स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही यूपी में निकलने वाली सरकारी नौकरी की भर्तियों में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में यूपी के अभ्यर्थियों में अब पीईटी का क्रेज काफी बढ़ गया है.  

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले 2-3 दिन भारी सर्दी, जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी अभी से ही पीईटी 2023 (UPSSSC PET 2023 Exam) की तैयारी में जुट गए हैं. पिछले साल यानी 2022 में भी जून में ही पीईटी को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी यूपीएसएसएससी की ओर से जून महीने में ही पीईटी 2023 की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इसके बाद यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.  
  
उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई 2023 तक जारी रहेगी. बताया जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर महीने में पीईटी 2023 की परीक्षा हो सकती है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए सिर्फ 10 महीने से भी कम समय बचे हैं. अगर आपको यूपी की पीईटी परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल करने हैं तो अभी से ही पूरी प्लानिंग के तरह तैयारी शुरू दें.

यह भी पढ़ें : Corona Virus: चीन में कोरोना के लिए ये दो वैरिएंट जिम्मेदार, WHO ने किया नामों का खुलासा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी की भर्तियों के लिए यूपीएसएसएससी की ओर से हर साल पीईटी 2023 का एग्जाम (UP PET 2023 Exam) आयोजित कराया जा रहा है. अब तक सिर्फ 2 बार ही पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया है. हालांकि, यूपीएसएसएससी की ओर से अभी तक पीईटी 2022 का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है.