इन टॉपिक के प्रैक्टिस करके PET में ला सकते हैं 30 मार्क्स? जानें कैसे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 15-16 अक्टूबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित कराई जाएगी. योगी सरकार हर साल पीईटी कराती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
upsssc

PET Exam 2022( Photo Credit : File Photo)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 15-16 अक्टूबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित कराई जाएगी. योगी सरकार हर साल पीईटी कराती है. यूपीएसएसएससी ने राज्य में दूसरी बार पीईटी एग्जाम कराने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे थे. अब अभ्यर्थियों के मन में सवाल उठ रहा है कि कैसे पीईटी एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे तैयारी करें कि ज्यादा से ज्यादा अंक मिल सके.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्नाटक : जबीउल्लाह के तार आतंकी संगठनों से जुडे़,  NIA को सौंपेंगे मामले

PET 2022 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आप 30 मार्क्स आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी द्वारा जारी पीईटी सिलेबस के अनुसार, एनालिसिस  ऑफ अनरीड पैसेज में 2 पैसेज से प्रश्न आएंगे और इसका हर पैसेज पांच नंबर का होगा. इसी तरह ग्राफ इंटरप्रिटेशन से दो ग्राफ आएंगे और हर ग्राफ से पांच प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी प्रकार टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस से भी 2 तालिकाएं आएंगी और हर एक तालिका के लिए पांच प्रश्न पूछे जाएंगे. अगर थोड़ी से इन विषयों पर तैयारी कर लेते हैं तो अभ्यर्थियों को आसानी से 30 मार्क्स प्राप्त हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Twin Tower की जमीन पर राम मंदिर का हो निर्माण, RWA ने बनाई ये योजना

ऐसे तो कई टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन ये 30 मार्क्स अभ्यर्थी कम मेहनत पर ही प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ही पीईटी सिलेबस में इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकॉनमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, जनरल हिंदी तथा जनरल इंग्लिश शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

pet exam date 2022 upsssc pet syllabus update upsssc pet syllabus 2022 upsssc pet exam
      
Advertisment