logo-image

UPSSSC Lekhpal Result : यूपी लेखपाल के लिए 27455 अभ्यर्थी हुए शॉट लिस्ट, यहां चेक करें रिजल्ट

UPSSSC Lekhpal Result 2023, UP Lekhpal Cutoff : यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेना चयन आयोग (UPSSSC) ने 2 मई यानी मंगलवार को यूपी लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Updated on: 02 May 2023, 10:06 PM

लखनऊ:

UPSSSC Lekhpal Result 2023, UP Lekhpal Cutoff : यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेना चयन आयोग (UPSSSC) ने 2 मई यानी मंगलवार को यूपी लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आप भी लेखपाल की परीक्षा में शामिल हुए थे तो फटाफट इसकी आधिकारिक वेबसाइट यूपीएसएसएससी (UPSSSC) पर जाकर अपने परिणाम चेक कर लें. (UPSSSC Lekhpal Result 2023, UP Lekhpal Cutoff)

यह भी पढ़ें : Karnataka Election: प्रियंका गांधी की भाजपा को चुनौती- किसी भी प्रदेश में ऐसे लड़कर दिखाएं चुनाव

आपको बता दें कि यूपी सरकार पिछले साल 2022 में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके बाद यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड के अनुसार पद से 15 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थियों को एग्जाम के लिए बुलाया था. इन उम्मीदवारों को एग्जाम 31 जुलाई, 2022 को आयोजित कराया गया था. यूपीएसएसएसी ने करीब 9 महीने के बाद लेखपाल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. (UPSSSC Lekhpal Result 2023, UP Lekhpal Cutoff)

यह भी पढ़ें : Avalanche In Darchula: बिगड़े मौसम के बीच आई एक और आसमानी आफत, एवलॉन्च में दबे कई लोग

लेखपाल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यूपीएसएसएससी पर अपने लॉग इन क्रेडेंशियल- पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपने रिजल्ट चेक कर लें. यूपीएसएसएससी ने 8085 पदों के लिए कुल 27,455 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है. अब अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, अभी तक इसकी तारीख नहीं घोषित की गई है. (UPSSSC Lekhpal Result 2023, UP Lekhpal Cutoff)