logo-image

यूपीपीएससी के लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं

Updated on: 14 Mar 2022, 08:32 PM

New Delhi:

उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट यानी की (लोअर-II) 2019 के परीक्षा के रिजल्ट पेश कर दिए गए हैं. जानकरों के मुताबिक इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट  upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ आदि डिटेल्स भरनी होगी. 

यह भी पढ़ें- UPSSSC की इन परीक्षाओं के लिए अब नहीं है ज़रूरी PET, जानें डिटेल्स

कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट (लोअर-II) 2019 मुख्य परीक्षा में कुल 1,861 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इस भर्ती का आयोजन कुल 672 पदों पर नियुक्ति के लिए किया गया था. UPSSSC ने मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अक्तूबर, 2021 को अलग अलग जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया था. वहीं, इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर और 20 अक्तूबर, 2019 को किया गया था. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों ने मुख्या परीक्षा में भाग लिया था. 

 कैसे चेक करें अपना परिणाम?

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर क्लिक करें. 

2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

3. अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरें और लॉग इन करें. 

4. अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर आ जयेगा. 

5. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और और प्रिंट भी निकलवा लें. 

यह भी पढ़ें- इस राज्य में निकाली गई 12वी पास के लिए बंपर नौकरियां, 50 हज़ार से ज्यादा मिलेगी सैलरी