logo-image

Sarkari Naukri: नीति आयोग में काम करने का सुनहरा मौका, 3 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. नीति आयोग में काम करने का सुनहरा मौका है. नीति आयोग आपको हर महीने 3 लाख से ज्‍यादा कमाने का मौका दे रहा है.

Updated on: 22 Jul 2020, 05:04 PM

नई दिल्ली:

Sarkari Naukri, Government Job, Naukri, Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. नीति आयोग में काम करने का सुनहरा मौका है. नीति आयोग आपको हर महीने 3 लाख से ज्‍यादा कमाने का मौका दे रहा है. इन पदों पर आप भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आपके पास ये खास योग्यता होना जरूरी है. National Institute of Transforming India (NITI) आयोग ने मुख्य अर्थशास्त्री, वरिष्ठ प्रमुख सलाहकार और प्रमुख सलाहकार के पद के लिए नियुक्ति निकाली है. योग्य उम्मीदवार नीति आयोग के आधिकारिक वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बच्ची से बलात्कार के मामले में आबकारी सब इंस्पेक्टर को सीएम शिवराज ने किया बर्खास्त 

इकोनोमिक्स्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त शाम 5 बजे तक है, जबकि वरिष्ठ नेतृत्व सलाहकार और प्रमुख सलाहकार के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त शाम 5 बजे तक है. वरिष्ठ प्रमुख/ प्रमुख सलाहकार के लिए कुल चार रिक्तियां हैं और मुख्य अर्थशास्त्री पद के लिए एक पद खाली है, जिसके लिए आवेदन आमंत्र‍ित किया है.

सैलरी:

मुख्य अर्थशास्त्री : लेवल -15 (Rs182200-224100) 3,30,000
वरिष्ठ प्रमुख (वरिष्ठ सलाहकार) : लेवल -15, Rs 182200-224100 - Rs 330000
प्रमुख (सलाहकार): स्तर -14, Rs 144200-218200 - 265000

योग्‍यताएं:

उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए. नीति, कार्यक्रम या परियोजनाओं के निर्माण, मूल्यांकन, निष्पादन/कार्यान्वयन, अनुसंधान, निगरानी और मूल्यांकन में न्यूनतम 18 वर्ष का आवश्यक योग्यता अनुभव अनिवार्य है. उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और ना ही 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.