logo-image

RPSC School Lecturer Recruitment 2018 : लेक्चरर भर्ती 2018 की काउंसलिंग में छूटे अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका

RPSC School Lecturer Recruitment 2018 : स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए 18-01-2021 से 25-01-2021 तक चली काउंसलिंग में छूट गए अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक और मौका दिया है.

Updated on: 26 Jan 2021, 05:26 PM

नई दिल्ली:

RPSC School Lecturer Recruitment 2018 : स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए 18-01-2021 से 25-01-2021 तक चली काउंसलिंग में छूट गए अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक और मौका दिया है. 25 जनवरी को इस सबंध में आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि काउंसलिंग में जो अभ्यर्थी किसी कारण से मौजूद नहीं हो पाए, वे अब 01 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थान लोक सेवा आयोग परिसर, अजमेर में काउंसलिंग के लिए आ सकते हैं.

इस काउंसलिंग के लिए भी पूर्व में जारी किया गया प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. अलग से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. आयोग ने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 07-01-2021 को www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं. 

अतिरिक्‍त मौके के रूप में दिए गए इस काउंसलिंग में भी मौजूद न हो पाने वाले अभ्‍यर्थियों को अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा. आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि काउंलिंग में आने से पहले दिशा-निर्देशों को जान लें, क्‍योंकि इनका कड़ाई से पालन सुनिश्‍चित करना होगा.