Rajasthan SET Admit Card: आज किसी भी वक्त आ सकता है एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने का ये है आसान तरीका

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) का एडमिट कार्ड आज (21 मार्च) किसी भी वक्त आ सकता है.

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) का एडमिट कार्ड आज (21 मार्च) किसी भी वक्त आ सकता है.

author-image
Prashant Jha
New Update
cute pg

Rajasthan government job ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Rajasthan SET Admit Card: राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) का एडमिट कार्ड आज (21 मार्च) किसी भी वक्त आ सकता है. एसईटी 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं कैंडिडेट्स गुरु गोविंद ट्राइबल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  परीक्षा 26 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसमें परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ पहचान पत्र के लिए आधार या वोटर कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा.  

Advertisment

26 मार्च को 11 बजे से होगी परीक्षा

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 26 मार्च को आयोजित होगी. परीक्षा 11 बजे से 2 बजे तक के बीच आयोजित की जाएगी. इस दौरान कुछ गाइडलाइंस भी दिए गए हैं. परीक्षार्थी परीक्षा देने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें कि सेंटर पर पहुंचने के दौरान क्या लाना है और क्या नहीं लाना है.  इस परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि अपने साथ लाना होगा. परीक्षा 29 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: BJP ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की, कहा-माफी मांगनी ही होगी

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये हैं आसान तरीके

-उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in का विजिट करें.

- वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन करें 
- सब्मिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन डिस्प्ले हो जाएगा.
-फिर इसका प्रिंट आउट कर अपने पास रख लें. परीक्षा जाते समय इसे आप अपने साथ लेकर जाएं. 

9 जनवरी को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
राजस्थान एसईटी के लिए 9 जनवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 12 जनवरी को ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 11 फरवरी तक आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. राजस्थान एसईटी परीक्षा की तारीख 26 मार्च 2023 को आयोजित होगी. 

sarkari naukri Rajasthan SET Rajasthan State Eligibility Test RajasthanTest Rajasthan government job
      
Advertisment