logo-image

पंजाब लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकालीं रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन

फंक्शनल मैनेजर के 34 जबकि अकाउंटेंट के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Updated on: 26 Dec 2021, 11:24 AM

highlights

  • आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी 2022 तक आयोजित होनी है
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022 तय की गई है

नई दिल्ली:

PPSC Recruitment 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग, PPSC ने पंजाब सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में फंक्शनल मैनेजर के पदों पर एवं आवास और शहरी विकास मंत्रालय में अकाउंटेंट पदों पर भर्ती (PPSC Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना निकाली है. PPSC ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर   भर्ती से जुड़ी संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार फंक्शनल मैनेजर के 34 जबकि अकाउंटेंट के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी. दोनों पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक आयोजित होनी है. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2022 तय की गई है. 

PPSC Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल

कुल 42 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें फंक्शनल मैनेजर के 34 पद, वहीं अकाउंटेंट के आठ पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सहायक शिक्षक भर्ती में छूटे छह हजार पदों पर होगी नियुक्ति

शैक्षिक योग्यता

फिलहाल भर्ती को लेकर संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है. शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के संबंध में पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना का इंतजार करना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रहे.

पीपीएससी भर्ती 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां

पीपीएससी आवेदन करने की अंतिम तिथि 04/01/2022
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 11/01/2022
पीपीएससी परीक्षा तिथि अधिसूचित की जाएगी

पीपीएससी भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा.