AIESL Recruitment 2023: एयर इंडिया ने एयरक्राफ्ट टेक्निशियन के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. भर्ती अभियान के तहत 371 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले महीने से चल रही है. एसएससी/एनसीवीटी/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग करने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन नियुक्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 है. कैंडिडेट आखिरी डेट से पहले तक फॉर्म भर दें. इसके बाद यह सुनहरा मौका नहीं मिलेगा. इन पद के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. किसी और माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं होगा. इच्छुक कैंडिडेट्स अधिक जानकारी हासिल करने के लिए एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं. एयरक्राफ्ट टेक्निशियन के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार पहले इसकी आधिकारिक वेब पेज का विजिट कर लें. साथ ही जारी किए गए नोटिफिकेशन में दी गई अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एसएससी/एनसीवीटी/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की शैक्षिक योग्यता होना जरूरी है. डिग्री और डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विवि से लिए गए हों, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के के जरिए कुल 371 पदों पर भर्ती होनी है.
यह भी पढ़ें: Agniveer Reservation in BSF: रिटायर अग्निवीरों को BSF में मिलेगी ये छूट, जानें पूरी डिटेल
आवेदन की अंतिम तारीख क्या है
एयरक्राफ्ट टेक्निशियन के पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 है. इस पद के लिए 20 फरवरी से फॉर्म भरे जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले aiesl.in. का विजिट करें और फिर अप्लाई के लिए दी गई जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ लें.
इस एज ग्रुप वाले कर सकते हैं आवेदन
इस पद के लिए अलग-अलग वर्गों की उम्र सीमा अलग-अलग रखी गई है. जैसे सामान्य और एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र 35 साल रखी गई है, जबकि ओबीसी कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट दी गई है. यानी 38 साल तक के कैंडिडेट्स इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, SC-ST के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है.
कितना है आवेदन शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, SC-ST और एक्स-सर्विसमैन 500 रुपये देकर आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर होने वाली भर्ती को लेकर डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे आप चेक कर सकते हैं.