logo-image

SBI में इन पदों पर निकाली गई बम्पर Vacancies, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) के पदों (SBI Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.

Updated on: 18 May 2022, 10:17 PM

New Delhi:

जिन युवाओं को बैंक में नौकरी करने की इच्छा है उनके लिए अब एक सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) के पदों (SBI Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों (SBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 18 मई से इस पद के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के 835 पदों पर आवेदन मांगे, जानें क्या है प्रक्रिया  

 उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.bank.sbi/crpd-rs-2022-23-07/apply पर क्लिक करके भी इन पदों (SBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (SBI Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 641 पदों को भरा जाएगा.

SBI Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022

SBI Recruitment 2022 के लिए वेतन

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – रु.36,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (सीएमएस).
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क.
सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – रु.41,000/- प्रति माह रिपोर्टिंग अथॉरिटी:-एजीएम (एसी) नेटवर्क

SBI Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 60 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही चयन इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- जानें क्या है UPSSSC OTR 2022 ? कैसे करें इसमें रेजिस्ट्रेशन