उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद
भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार
ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय
महाराष्ट्र की गलती को बिहार में सुधारना चाहता है चुनाव आयोग : दीपांकर भट्टाचार्य
हमारा हिंदी भाषा या किसी समुदाय से कोई झगड़ा नहीं : आदित्य ठाकरे
भारत के 80 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी-रेबीज वैक्सीन : लैंसेट रिपोर्ट
केंद्र सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत में 300 बिलियन डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाना है : जितेंद्र सिंह
रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल
हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया

सचिन पायलट का दो दिवसीय रायपुर दौरा, बोले- 'कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा'

सचिन पायलट का दो दिवसीय रायपुर दौरा, बोले- 'कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा'

सचिन पायलट का दो दिवसीय रायपुर दौरा, बोले- 'कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा'

author-image
IANS
New Update
Sachin Pilot

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 23 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। वो प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक में शामिल होंगे। बैठक में जिला कांग्रेस पदाधिकारी, संगठन के प्रमुख विभागों के प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य संग संगठन विस्तार से लेकर मानसून सत्र में प्रदेश सरकार को घेरने तक पर मंथन होगा।

सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 2025 को संगठन सशक्तिकरण के लिए समर्पित किया है, इसलिए पार्टी जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में संगठन में जरूरी बदलाव, नई रणनीतियां और रोडमैप पर विस्तार से चर्चा होगी। सोमवार रात सभी विधायकों के साथ विशेष बैठक होगी, जिसमें विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र की रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति कमजोर रही है। सरकार के निर्णय रायपुर से कम और दिल्ली से ज्यादा संचालित हो रहे हैं। इससे जनता का भरोसा चुने हुए नेताओं पर कम हुआ है, क्योंकि वे हर फैसले के लिए दिल्ली की ओर देखते हैं। पायलट ने जोर दिया कि कांग्रेस की जिम्मेदारी सरकार को जवाबदेह बनाना है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पायलट ने कहा, कांग्रेस विधायकों ने सदन में राज्य के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है। अब मॉनसून सत्र के लिए और मजबूत रणनीति बनाई जाएगी। नक्सलवाद और हिंसा के मुद्दे पर कहा, कांग्रेस हमेशा हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ रही है। पार्टी के नेताओं ने देश और राज्य की सुरक्षा के लिए कई बलिदान दिए हैं।

उन्होंने कहा, “आंतरिक सुरक्षा के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कार्रवाई में सभी पक्षों को विश्वास में लिया जाए। यह कठोर, पारदर्शी और प्रभावी होनी चाहिए। पुलिस और अर्धसैनिक बल अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, इसलिए कार्रवाई का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए। नक्सल हिंसा को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि लोग हिंसा का रास्ता छोड़ें।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment