Teej Date 2025: हिंदू धर्म में सबसे पहले हरियाली तीज आती, फिर कजरी तीज और आखिरी में हरतालिका तीज मनाई जाती है. वहीं इन तीनों तीज का त्योहार महिलाएं बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. मान्यता है कि तीज का व्रत सुख, सौभाग्य, सफलता और समृद्धि प्रदान करता है. आइए आपको बताते हैं तीनों तीज की डेट और सही मुहूर्त.
हरियाली तीज
सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि तीज को हरियाली तीज कहा जाता है. वहीं इस साल हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई 2025 को है. हरियाली तीज नवविवाहित वधू मायके में मनाती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की मंगल कामना करती हैं. इस खास मौके पर महिलाएं मेहंदी लगाती है, पूजा-पाठ के बाद झूला झुलाती हैं, सावन के गीत गाती हैं.
तिथि
हरियाली तीज हिंदू पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 1 बजकर 41 मिनट पर प्रारंभ होगी और 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. जिसके अनुसार हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी.
कजरी तीज
हरियाली तीज के 15 दिन बाद कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. यह तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष में आती है. जिसे कजरी और कजली तीज कहा जाता है. इस व्रत को रखने का मुख्य उद्देश्य पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्धि की कामना करना है. यह तीज 12 अगस्त 2025 यानी की मंगलवार को मनाई जाएगी.
हरतालिका तीज
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाई जाने वाली तीज हरतालिका तीज कहलाती है.इस दिन सुहागिन महिलाए भगवान शिव व माता पार्वती की मिट्टी से मूर्तिया बनाकर उनकी पूजा करती हैं और सुखद वैवाहिक जीवन व संतान प्राप्ति की कामना करती हैं. इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025, मंगलवार को है.
ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा के दौरान ना करें ये गलती, वरना नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ और नहीं मिलेगा कोई फल
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.