लोहे की अंगूठी पहनने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना बिगड़ सकता है शनि का प्रभाव

Iron Ring Wearing Rules: लोहे की अंगूठी पहनने से शनि का साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों से राहत मिलती है लेकिन अगर लोहे की अंगूठी धारण करने के नियमों को अनदेखी की जाती है.

Iron Ring Wearing Rules: लोहे की अंगूठी पहनने से शनि का साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों से राहत मिलती है लेकिन अगर लोहे की अंगूठी धारण करने के नियमों को अनदेखी की जाती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Iron Ring Wearing Rule

Iron Ring Wearing Rule

Iron Ring Wearing Rule: लोहे की अंगूठी का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व होता है. लोहा शनि देव से संबंधित धातु होती है. आपने अक्सर लोगों के हाथ में इसकी अंगूठी जरूर पहनते हुए देखा होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लोहे की अंगूठी पहनने से शनि की साढ़ेसाली और ढैय्या के अशुभ प्रभावों से राहत मिलती है, लेकिन धर्म शास्त्रों मे लोहे की अंगूठी पहनने के कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. अगर लोहे की अंगूठी धारण करने के नियमों को अनदेखा कर दिया जाए तो शनि देव नाराज हो सकते हैं, इसलिए लोहे की अंगूठी नियम के अनुसार पहनना चाहिए. 

Advertisment

किस उंगली में पहनें अंगूठी?

ज्योतिष के अनुसार, हाथ की बीच वाली उंगली यानी मध्यमा का संबंध शनि देव से माना जाता है. पुरुषों के लिए दाएं हाथ की मध्यमा में अंगूठी पहनना शुभ माना जाता है. कुछ स्थितियों में बाएं हाथ की मध्यमा में भी इसे धारण किया जा सकता है.

लोहे की अंगूठी पहनने का शुभ दिन 

लोहे की अंगूठी किसी भी दिन पहनना ठीक नहीं माना जाता. शनिवार का दिन इसके लिए सबसे अच्छा होता है. यह दिन शनि देव को समर्पित है. अमावस्या की तिथि पर पहनना भी शुभ फल देता है. इसके अलावा अंगूठी पहनने का सही समय सूर्यास्त के बाद का समय माना जाता है.

लोहे की अंगूठी पहनने की विधि

अंगूठी को सीधे पहनने से पहले उसका शुद्धिकरण जरूरी होता है. सबसे पहले अंगूठी को सरसों के तेल में कुछ समय के लिए रखें. फिर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद अंगूठी को गंगाजल से धो लें. शनि देव की प्रतिमा के पास रखें और शनि चालीसा पढ़ें. अंत में प्रार्थना करते हुए अंगूठी धारण करें.

किसे पहननी चाहिए और किसे नहीं?

जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही हो, उन्हें यह अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है. लेकिन बिना किसी जानकार ज्योतिष से पूछे इसे नहीं पहनना चाहिए. कुछ खास योगों में यह नुकसान भी पहुंचा सकती है. नियमों के अनुसार पहनी गई अंगूठी सकारात्मक असर दिखाती है. करियर में आ रही रुकावटें कम होती हैं. साथी नौकरी और व्यापार में तरक्की भी होती है. आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होती है. 

यह भी पढ़ें: Maa Tara Devi Aarti: गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन मां तारा देवी की करें आरती, मन की हर दुविधा होगी दूर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shani Dev lord shani dev
Advertisment