/newsnation/media/media_files/2025/12/06/vastu-upay-2025-12-06-09-16-55.jpg)
Vastu Upay
Vastu Upay:हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में सुखी जीवन के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. ये नियम घर के निर्माण से लेकर उसमें रखी जाने वाली चीजें और पेड़-पौधों तक को सही दिशा में रखने पर जोर देते हैं. इतना ही नहीं सुबह और शाम के भी कुछ नियम हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं. इन्ही नियमों के अनुसार, सुबह और शाम को कुछ काम करने से बचने के लिए कहा जाता है. इसके साथ-साथ शाम के समय कुछ चीजें देने से भी मना किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय ये चीजें देने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि शाम के समय किन चीजों को नहीं देना चाहिए.
शाम के समय भूलकर भी न दें ये चीजें
हल्दी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी शुभता, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद हल्दी देने से घर की समृद्धि और शुभ ऊर्जा में कमी आती है. यही नहीं ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, इसलिए इस समय हल्दी से जुड़ी चीजें बिल्कुल भी दान न करें.
सफेद चीजें न दें
मान्यताओं के अनुसार, सफेद चीजें जैसे दूध, दही, चावल, चीनी शांत ऊर्जा और चंद्रमा से जुड़ी होती हैं. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद इन्हें देने से घर में धन की कमी होती है. माना जाता है कि रात के समय सफेद चीजें देने से आर्थिक समस्याएं भी पैदा हो सकती है.
सूर्यास्त के बाद झाड़ू न लगाएं
झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी से जोड़ा गया है. माना जाता है कि शाम के समय झाड़ू लगाने से धन की कमी होती है. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है. इसलिए सूर्यास्त के बाद घर की सफाई या झाड़ू लगाने से बचना चाहिए.
कपड़ों को धोना और सुखाना
सूर्यास्त के बाद कपड़े धोना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और सौभाग्य में कमी आती है. मान्यता के मुताबिक रात में कपड़े बाहर सुखाने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होते हैं जिससे अशुभता मानी जाती है.
दही का सेवन
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दही को शीतल और चंद्रमा तत्व से जुड़ा माना जाता है और इसका संबंध शुक्र ग्रह से है. सूर्य औ शुक्र के बीच मित्रता का भाव ना होने के कारण शाम में दही खाना अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Guru Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति आज करेंगे मिथुन राशि में गोचर, चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us