Guru Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति आज करेंगे मिथुन राशि में गोचर, चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत

Guru Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की बदलती चाल का राशियों पर भी प्रभाव पड़ता है. 5 दिसंबर 2025, शुक्रवार को बृहस्पति कर्क से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

Guru Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की बदलती चाल का राशियों पर भी प्रभाव पड़ता है. 5 दिसंबर 2025, शुक्रवार को बृहस्पति कर्क से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Guru Gochar 2025

Guru Gochar 2025

Guru Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा ज्ञान है जिसके आधार पर हम आने वाले शुभ-अशुभ संकेतों की गणना कर पाते हैं. अधिकतर लोगों को यह चाह रहती है कि उनका आने वाला समय कैसा रहेगा? जब भी कभी ग्रहों की चाल तय अवधि में राशि बदलती है तब न केवल राशि बल्कि नक्षत्र भी करिवर्तन करती है जिसका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देता है. इस बार भी देवगुरू बृहस्पति आज यानी 5 दिसंबर को कर्क से मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. गुरु का यह राशि परविर्तन वक्री अवस्था यानी उल्टी चाल में हो रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि मिथुन राशि में आने के बाद वक्री गुरु चार राशि के जातकों को खूब फायदा देंगे. ऐसे में आइए जानते हैं वक्री गुरु का यह गोचर किन राशि जतको की किस्मत चमकाने वाला है. 

Advertisment

गोचर से किन राशियों की चमकेगी किस्मत 

वृष राशि 

वक्री गुरु आपकी राशि के दूसरे यानी धन स्थान में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में आपकी आर्थिक स्थितियों में मजबूती आएगी. कहीं से रुका हुआ पैसा वापस लौटके आएगा. वाणी में मधुरता आएगी और कई रुके काम में गति आएगी. 

सिंह राशि 

वक्री गुरु आपकी राशि के 11वें भाव यानी लाभ भाव में पधारने वाले हैं. ऐसे में आपकी आय में अचानक से वृद्धि होगी. कार्य-कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा. आपको किसी बड़ कंपनी या अच्छी जगह काम करने का अवसर मिलेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति को भी लाभ होगा. कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर होना शुभ रहने वाला है. जीवन में नए अवसर के द्वार खुलने के साथ पुराने कार्यों में सफलता मिलती चली जाएगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन निवेश के मामले में सितारे डगमगा सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर निवेश करें. नौकरी में बदलाव के साथ प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क जुड़ सकता है. यह समय विद्यार्थियों के लिए ये समय श्रेष्ठ रहने वाला है. 

तुला राशि 

बृहस्पति का प्रवेश आपकी राशि के नौवें भाव यानी कि भाग्य भाव में होने वाला है. इस दौरान आपको किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा. लंबी यात्राएं फलदायी होंगी और आध्यात्मिक की ओर आकर्षण बढ़ेगा. कारोबार आदि के सिलसिले में आपको कहीं दूर जाना पड़ सकता है. 

कुंभ राशि 

वक्री गुरु का यह गोचर आपकी राशि के पांचवें भाव यानी संतान और शिक्षा भाव में होने वाला है. विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यंत शुभ साबित हो सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को बेहतर रिजल्ट मिलेगा और बहुत जल्द कोई शुभ समाचार मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: Paush Month 2025: आज से शुरू हुआ पौष का महीना, जानें शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए क्यों है ये महीना अशुभ?

astrology predictions Guru Gochar 2025 Benefits by Zodiac Sign
Advertisment