/newsnation/media/media_files/2025/12/05/paush-month-2025-2025-12-05-09-09-59.jpg)
Paush Month 2025
Paush Month 2025: आज यानी 5 दिसंबर 2025 से पौष के महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसका समापन 03 जनवरी 2026 सोमवार के दिन हो जाएगा. बीते कल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा थी. पौष महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पावन माना जाता है. यह महीना विशेष रूप से सूर्य देव से जुड़ा हुआ है. इस माह में भगवान सूर्य देव की आराधना की जाती है. पौष माह में सूर्य देव की अराधना करने से सौभाग्य और स्वास्थ्य प्राप्त होता है. इस महीने में भागवत कथा, रामायण पाठ, जप-तप, सत्संग, गंगा स्नान आदि करना चाहिए. इस कामों से पापों का नाश होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को नहीं करना चाहिए. इसके पीछे कारण क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में.
पौष माह में शुभ कार्य क्यों नहीं करते?
हिंदू पंचांग में पौष माह का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन यह माह विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है. दरअसल, जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं उसी समय खरमास की शुरुआत होती है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस अवधि में सूर्य का शुभ प्रभाव कम माना जाता है और देवताओं की गतिविधियां स्थिर रहती हैं. इसी वजह से इस पूरे महीने को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.
पौष महीने में क्या करना होता है शुभ?
ज्योतिष के अनुसार, पौष माह को धार्मिक साधना और आध्यात्मिक शुद्धि का समय बताया गया है. इस दौरान सूर्यदेव की नियमित पूजा, हवन और मंत्र जप शुभ फल देते हैं. इस माह में किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करना या नदी में स्नान करना बहुत पुण्यदायक माना जाता है. इसके अलावा प्रतिदिन तांबे के पात्र में जल भरकर सूर्य देव को अर्पित करना भी लाभदायक माना जाता है.
पौष माह में किन बातों का रखें ध्यान?
पौष माह में शादी, गृह प्रवेश, मुंडन आदि जैसे बड़े शुभ कार्य इस महीने में नहीं करना चाहिए.
इस महीने में शराब, मांसाहार और किसी भी तरह के नशे से दूरी बनाना चाहिए.
भारी, तला-भुना और बहुत मसालेदार भोजन से बचना अच्छा होता है.
इस महीने में उड़द दाल, मसूर दाल, बैंगन और ज्यादा चीनी-घी का सेवन कम से कम करना चाहिए.
पौष के महीने में नमक का सेवन सीमित रखने की सलाह भी दी जाती है ताकि स्वास्थ्य और पाचन बेहतर रहे.
यह भी पढ़ें: Paush Month 2025: 4 या 5 कब है पौष माह? जानें धार्मिक महत्व, पूजा विधि और मंत्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us