/newsnation/media/media_files/2026/01/25/vastu-tips-5-2026-01-25-14-38-21.jpg)
Vastu Tips
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का उद्देश्य घर और जीवन में संतुलन लाना होता है. माना जाता है कि सही दिशा और सही व्यवस्था से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. हर कोना किसी न किसी ऊर्जा से जुड़ा होता है. इसी आधार पर घर की चीजों को रखने के नियम बनाए गए हैं.
किचन को घर का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है. यहीं से परिवार के स्वास्थ्य और ऊर्जा का संबंध जुड़ता है. जो भोजन यहां बनता है, वही पूरे घर की सेहत और मन पर असर डालता है. इसलिए रसोई में रखी हर चीज की दिशा पर ध्यान देना जरूरी होता है.
गैस चूल्हे की सही दिशा
वास्तु के अनुसार अग्नि तत्व से जुड़ी वस्तुओं के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है. इसे आग्नेय कोण भी कहा जाता है. गैस चूल्हा अग्नि का प्रतीक होता है. इसलिए इसे हमेशा किचन के इसी हिस्से में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. माना जाता है कि इस दिशा में बना भोजन ऊर्जा से भरपूर होता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा माहौल भी बनता है.
अन्य गर्म चीजें कहां रखें?
गैस चूल्हे के साथ-साथ माइक्रोवेव, ओवन, हीटर और स्टोव जैसी चीजों को भी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इससे रसोई में संतुलन बना रहता है और अव्यवस्था नहीं होती.
खाना बनाते समय किस ओर रखें मुंह?
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि खाना बनाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. पूर्व दिशा को स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाने से मानसिक शांति मिलती है और पारिवारिक सौहार्द बढ़ता है.
इन गलतियों से बचें
खाना बनाते समय पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़े होना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. घर में तनाव का माहौल भी बन सकता है. अगर आप चाहते हैं कि परिवार स्वस्थ रहे और घर में सुख-शांति बनी रहे, तो किचन में गैस चूल्हे की दिशा और अपनी खड़े होने की दिशा पर ध्यान जरूर दें.
यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: क्या सच में लोगों की बुरी नजर लगने से बिगड़ते हैं काम? प्रेमानंद जी महाराज से जानें उपाय
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us