Premanand Ji Maharaj: क्या सच में लोगों की बुरी नजर लगने से बिगड़ते हैं काम? प्रेमानंद जी महाराज से जानें उपाय

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने विचारों से लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं. वह अपने प्रवचन के दौरान भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, क्या बुरी नजर से सच में काम बिगड़ते हैं?

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने विचारों से लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं. वह अपने प्रवचन के दौरान भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, क्या बुरी नजर से सच में काम बिगड़ते हैं?

author-image
Akansha Thakur
New Update
Premanand Ji Maharaj (1)

Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज आध्यात्मिक जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वे राधा रानी के अनन्य भक्त माने जाते हैं. उनके प्रवचन प्रेम, करुणा और भक्ति पर आधारित होते हैं. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके लाखों अनुयायी हैं. 

Advertisment

भक्ति और जीवन का मार्ग

प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को ईश्वर की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. उनका कहना है कि भक्ति से मन को शांति मिलती है. साथ ही जीवन की कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति भी मिलती है. वे लोगों को सही कर्म और सेवा के रास्ते पर चलने की सीख देते हैं. इस बीच लोग किसी काम के खराब होने पर या बिगड़ने पर कहने लगते हैं कि, किसी की बुरी नजर लग गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि, बुरी नजर या नजर दोष से सही में कोई काम प्रभावित होता है?

क्या बुरी नजर सच होती है?

एक सत्संग के दौरान एक भक्त ने उनसे पूछा कि क्या वाकई किसी की बुरी नजर लग सकती है. उसने बताया कि गांवों में अक्सर बीमारी या काम में रुकावट को नजर से जोड़ दिया जाता है. इसी बात को लेकर वह उलझन में था.

क्या बोले प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इंसान के जीवन में जो कुछ भी होता है, उसके पीछे उसके अपने कर्म होते हैं. उन्होंने बताया कि असफलता को हम किसी भी नाम से पुकार लें. लेकिन असल कारण हमारे कर्म ही होते हैं.

वे आगे कहते हैं कि जब मन ईश्वर से जुड़ जाता है, तो किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति असर नहीं डाल पाती. उनका संदेश था कि प्रभु का नाम जपते हुए घर से बाहर निकलो. इससे मन मजबूत रहता है और रास्ते आसान लगने लगते हैं.

नकारात्मक सोच का असर

अगर हम किसी काम को लेकर सोचते हैं कि, इसे बुुरी नजर लग गई है तो इससे नकारात्मक सोच का असर पड़ता है. अगर हम मान लेते हैं किसी काम को बुरी नजर लगी है तो इससे आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और इससे काम सफल नहीं होता है. यह सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा और सोच के कारण होता है. अगर आपके मन में बुरी नजर का वहम बैठ गया है तो आपको राधा नाम का जाप करना चाहिए. आप ईश्वर का नाम जपते हैं और सेवा कार्य करते हैं तो आपके किसी काम में बाधा नहीं आएगी.

यह भी पढे़ं: Ratha Saptami 2026: आज है रथ सप्तमी, नोट कर लें सूर्य पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और धार्मिक महत्व

premanand ji maharaj
Advertisment