Vastu Tips: शाम के समय भूलकर भी दान न करें ये सफेद चीजें, वरना घर में आ जाएगी कंगाली

Vastu Tips: हिंदू धर्म में दान को पुण्यकारी माना जाता है लेकिन इसके लिए सही नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय तीन सफेद वस्तुओं का दान करना वर्जित माना जाता है.

Vastu Tips: हिंदू धर्म में दान को पुण्यकारी माना जाता है लेकिन इसके लिए सही नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय तीन सफेद वस्तुओं का दान करना वर्जित माना जाता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Vastu Tips (6)

Vastu Tips

Vastu Tips: हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व है. कहते हैं कि दान करने वालों की तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है. ऐसे लोगों पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है. लेकिन दान करने के कुछ नियम भी होते हैं. लेकिन अगर आप गलत तरीके से दान करते हैं तो वो कभी फलदायी नहीं होता है. दान किसे दे रहे हैं या किस समय दे रहे हैं ये भी काफी मायने रखता है. वास्कु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय तीन सफेद चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कंगाली आ सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

इन सफेद चीजों का न करें दान 

नमक 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम को सूरज ढलने के बाद कभी किसी को नमक का दान नहीं करना चाहिए या उधार नहीं देना चाहिए. यह एक गलती परिवार के सदस्यों की उन्नति में बाधा उत्पन्न कर सकती है. शाम के समय न तो किसी से नमक लें और न ही किसी को दान दें. 

हल्दी 

वास्तु शास्त्र का कहना है कि शाम के समय हल्दी का दान करने से भी बचना चाहिए. अगर आप हल्दी का दान करते हैं आपके घर में कंगाली आ सकती है. 

दूध-दही 

हल्दी के अलावा आप दूध या दही का भी दान नहीं कर सकते हैं. ज्योतिष में दही को शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है. इससे कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर पड़ सकता है. साथ ही आपकी सुख-समृद्धि और धन पर बुरा असर पड़ता है. दही या दूध से बनने वाली चीजें जैसे खीर आदि का दान करने से बचना चाहिए. ये एक गलती आपके पूरे परिवार पर बुरा असर डाल सकती है. 

पैसों का दान 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद धन का दान करना या उधार देना गलत है. मान्यता है कि इस समय घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए रात में धन का लेन-देन करने से बचना चाहिए. ये एक गलती धन के आवक को बाधित कर सकती है. नतीजन आपको आर्थिक चुनौतियों या धन के संकट का सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: भारत माता को समर्पित हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, जहां झलकती है राष्ट्रभक्ति की अनोखी झलक

vastu tips
Advertisment