/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-2026-2026-01-26-11-55-10.jpg)
Republic Day 2026
Republic Day 2026: आज यानी 26 जनवरी 2026 का दिन पूरे देश के लिए खास है क्योंकि आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. यह सिर्फ संविधान और लोकतंत्र का उत्सव नहीं है. यह मातृभूमि के प्रति सम्मान और समर्पण का भी प्रतीक है. भारत की परंपरा में धरती को मां का दर्जा दिया गया है. इसी भावना से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत माता को समर्पित मंदिर बनाए गए हैं. ये मंदिर आस्था के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा भी देते हैं.
देशभक्ति के प्रतीक मंदिर
भारत माता को समर्पित मंदिर आम देवी-देवताओं के मंदिरों से अलग माने जाते हैं. यहां पूजा के साथ देश की एकता और अखंडता का संदेश भी मिलता है. इनमें से कुछ मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं और हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
काशी का भारत माता मंदिर
उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी काशी में स्थित भारत माता मंदिर अपनी अनोखी पहचान के लिए जाना जाता है. इस मंदिर के गर्भगृह में मकराना के संगमरमर से बना अखंड भारत का भव्य नक्शा स्थापित है. यहां किसी देवी या देवता की मूर्ति नहीं है। यहां पूरे देश के स्वरूप की पूजा की जाती है. इस मंदिर का उद्घाटन महात्मा गांधी ने वर्ष 1936 में किया था. यह स्थान आज भी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक माना जाता है.
हरिद्वार का मदर इंडिया टेंपल
उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल हरिद्वार में भी भारत माता को समर्पित एक भव्य मंदिर है. इसे मदर इंडिया टेंपल के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की स्थापना स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने की थी. वर्ष 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था. यह मंदिर सप्त सरोवर क्षेत्र के पास स्थित है और इसकी ऊंचाई करीब 180 फीट है. यह आठ मंजिला मंदिर देवी-देवताओं की पौराणिक कथाओं के साथ देश के स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को भी दर्शाता है. यहां आने वाले श्रद्धालु इतिहास और अध्यात्म दोनों से जुड़ाव महसूस करते हैं.
गणतंत्र दिवस पर खास सजावट
गणतंत्र दिवस के मौके पर इन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है. तिरंगे की रोशनी और देशभक्ति के गीतों से माहौल उत्साह से भर जाता है. ये मंदिर याद दिलाते हैं कि देशप्रेम केवल भावना नहीं है. यह सेवा, त्याग और कर्तव्य का रास्ता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us