/newsnation/media/media_files/2025/11/07/tulsi-vastu-tips-2025-11-07-08-35-37.jpg)
Tulsi Vastu Tips
TulsiVastu Tips:हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत शुभ और पवित्र माना जाता है. इसे न केवल देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का भी स्त्रोत है. हर घर के आंगन में तुलसी का पौधा देखने को मिलता है क्योंकि माना जाता है कि तुलसी के पास पौधे लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे लगाने से घर की तरक्की रुक सकती है. शास्त्र के अनुसार, ऐसे पौधे घर में नकारात्मक पैदा कर सकते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं तुलसी के पास कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए.
इन पौधों को भूल कर भी न लगाएं
कैक्टस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो उसके पास कैक्टस का पौधा भूलकर भी न लगाएं. कैक्टस भले ही देखने में सुंदर लगते हैं लेकिन इसके कांटे अशुभता और नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं. तुलसी जहां शांति और सुख की ऊर्जा फैलाती है वहीं कैक्टस के कांटे क्रोध और मतभेद बढ़ाने का कारण बनते हैं. साथ ही इसको तुलसी के पास लगाने से परिवार में लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति भी उत्पन्न होने लगती है.
धतूरा
वास्तु शास्त्र का कहना है कि तुलसी के पास धतूरे का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए. धतूरा भगवान शिव को अर्पित किया जाता है लेकिन तुलसी के पास रखना इसे दोष माना गया है. धतूरा जहरीला पौधा है और उसकी तीव्र तासीर तुलसी को कोमल ऊर्जा को खत्म कर देती है. तुलसी का पौधा जहां शुद्धता का प्रतीक है.
नींबू का पौधा
नींबू के पौधे में बहुत सारी औषधीय गुण पाए जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पास नींबू का पौधा नहीं लगाना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से घर की समृद्धि में रुकावट आ जाती है और आर्थिक कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं.
मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वैसे तो मनी प्लांट को बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन तुलसी के पास इसे रखना शुभ नहीं होता है. इन दोनों के स्वभाव में विरोध होने के कारण दोनों साथ उगने पर एक दूसरे की वृद्धि रोकते हैं.
अपराजिता
अपराजिताकापौधाबहुतहीशुभऔरदेवीकीआराधनामेंउपयोगीमानाजाताहैलेकिनइसेतुलसीकेपास लगाना वर्जित है. दरअसल, तुलसी के पास अपराजिता लगाने से दोनों की ग्रोथ पर प्रभाव पड़ता है और तुलसी का पौधा धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है.
यह भी पढे़ं: Super Moon 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर दिखा साल का सबसे बड़ा और चमकीला ‘बीवर सुपरमून’, जानिए इसका ज्योतिषीय महत्व
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us