Tulsi Pujan Diwas 2025: 24 या 25 दिसंबर, कब है तुलसी पूजन दिवस? नोट कर लें तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और धार्मिक महत्व

Tulsi Puja date 2025: हिंदू धर्म में तुलसी माता को बहुत ही पूजनीय माना गया है. उन्हें मां लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं तुलसी पूजन कब है.

Tulsi Puja date 2025: हिंदू धर्म में तुलसी माता को बहुत ही पूजनीय माना गया है. उन्हें मां लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं तुलसी पूजन कब है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Tulsi Pujan Diwas 2025

Tulsi Pujan Diwas 2025

Tulsi Pujan Diwas 2025: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सिर्फ एक औषधीय पौधा नहीं है. इसे देवी का स्वरूप माना जाता है. भारत में हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. इस दिन तुलसी माता की पूजा कर उनके धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को समझने का संदेश दिया जाता है. आइए जानते हैं साल 2025 में तुलसी पूजन की सही तिथि, आसान पूजा विधि और इससे जुड़ी जरूरी बातें.

Advertisment

2025 में तुलसी पूजन दिवस की तिथि (Tulsi Pujan Diwas 2025 Date) 

पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. हालांकि पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि 24 दिसंबर की शाम से शुरू हो जाएगी, लेकिन हिंदू परंपरा में उदय तिथि को मान्यता दी जाती है. इसलिए सूर्योदय के समय दशमी तिथि होने के कारण 25 दिसंबर को ही तुलसी पूजन करना श्रेष्ठ माना गया है.

तुलसी पूजन पूजा विधि (Tulsi Pujan Diwas 2025 Puja Vidhi)

तुलसी पूजन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. स्वच्छ कपड़े पहनें. तुलसी के पौधे के आसपास साफ-सफाई करें. गंगाजल का छिड़काव करें. तुलसी माता को साफ जल अर्पित करें. रोली या कुमकुम से तिलक लगाएं. लाल चुनरी अर्पित करें. फूल और माला चढ़ाएं. घी का दीपक और अगरबत्ती जलाएं. इसके बाद मिश्री, फल या मिठाई का भोग लगाएं. तुलसी जी की 3 या 7 बार परिक्रमा करें. पूजा के दौरान तुलसी मंत्र का जाप करें.

तुलसी पूजन दिवस का धार्मिक महत्व

तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत साल 2014 में की गई थी. इसका उद्देश्य लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना और तुलसी के गुणों की जानकारी देना है. शास्त्रों में तुलसी को हरिप्रिया कहा गया है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से पूजा करने पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं.
घर में नियमित तुलसी पूजन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. वातावरण शुद्ध रहता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

तुलसी पूजन के दौरान रखें ये सावधानियां

  • रविवार को तुलसी के पत्ते न तोड़ें.
  • अमावस्या और एकादशी के दिन भी पत्ते न तोड़ें.
  • रात के समय तुलसी में जल न चढ़ाएं.
  • बिना स्नान किए तुलसी को स्पर्श न करें. 

यह भी पढ़ें: Kharmas 2025: खरमास में पड़ जाए बर्थडे या सालगिरह तो जश्न मना सकते हैं या नहीं? जानें क्या कहता है शास्त्र

Tulsi Pujan Day 2025 Tulsi Pujan 2025 Date Tulsi Pujan 2025 Shubh Muhurat
Advertisment