सपने में दिखने वाली इन चीजों को ना करें किसी से शेयर, वरना दिक्कतें हो जाएंगी शुरू

Swapna Shastra: ज्योतिष के अनुसार सपने में दिखने वाली प्रत्येक चीज का कोई न कोई मतलब होता है. ये सपने कभी तो बेहद सुखद होते हैं तो कभी हमें भविष्य में आने वाले खतरे के लिये आगाह भी कर देते हैं.

Swapna Shastra: ज्योतिष के अनुसार सपने में दिखने वाली प्रत्येक चीज का कोई न कोई मतलब होता है. ये सपने कभी तो बेहद सुखद होते हैं तो कभी हमें भविष्य में आने वाले खतरे के लिये आगाह भी कर देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपने

सपने Photograph: (Freepik (AI))

Swapna Shastra: अक्सर यह चीज हर किसी के साथ होती है कि जब भी हम सोते हैं तो हमें कई तरह के सपने आते हैं. इन सपनों का कोई ना कोई महत्व तो जरूर होती है. वहीं हम अक्सर इन सपनों को अपने खास के साथ शेयर कर देते हैं.  आज हम आपको सपने में दिखने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपको दिखे तो आपको इसका जिक्र किसी और के साथ कभी नहीं करना चाहिए. जब आप इन चीजों का जिक्र किसी और के साथ करते हैं तो आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. आइए आपको बताते हैं.

Advertisment

चांदी से भरा कलश

अगर आपको सपने में चांदी से भरा हुआ कलश दिखाई दे रहा है तो आपको गलती से भी इसका जिक्र किसी और के साथ नहीं करना चाहिए. सपने में इसका दिखना बेहद ही शुभ माना जाता है. अगर आपको सपने में ऐसा दिखे तो समझ जाए कि आपके ऊपर धन की वर्षा होने वाली है. जब आप इसका जिक्र किसी और के साथ करते हैं तो आपके पास पैसों के आने की संभावना कम हो जाती है.

फूलों से भरा बगीचा

अगर आपको सपने में फूलों से भरा बगीचा दिखाई देता है तो यह आपके जीवन में आने वाली अच्छी खबर की तरफ इशारा करता है. अगर आप इस सपने का जिक्र किसी और के साथ करते हैं तो आपको मिलने वाली खुशखबरी आपको नहीं मिलती है.

सपने में भगवान का दिखना

अगर आपको सपने में भगवान दिखाई देते हैं तो आपको गलती से भी इसका जिक्र किसी और के साथ नहीं करना चाहिए. जब आपको सपने में भगवान दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपको मुसीबतों से छुटकारा मिलने वाला है. लेकिन, जब आप इसके बारे में किसी और को बताने हैं तो मुसीबतें घटने की जगह बढ़ने लगती है.

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में होती है भूत-प्रेतों की पेशी, प्रसाद लाने की नहीं होती है अनुमति

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

 

Swapna Shastra what is swapna shastra swapna shastra dreams swapna shastra hindi swapna shastra dream interpretation swapna shastra rose dream swapna shastra temple dream auspicious swapna shastra
      
Advertisment