Surya-Mangal Yuti 2026: साल 2026 में सूर्य-मंगल के योग से विस्फोटक का खतरा, इन राशियों को रहना होगा सतर्क

Surya-Mangal Yuti 2026:16 दिसंबर 2026 से सूर्य-मंगल की युति से विस्फोटक राजयोग सक्रिय हो गया है जिलका 2026 तक अलग-अलग राशियों में असर दिखेगा. चलिए जानते हैं किन राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Surya-Mangal Yuti 2026:16 दिसंबर 2026 से सूर्य-मंगल की युति से विस्फोटक राजयोग सक्रिय हो गया है जिलका 2026 तक अलग-अलग राशियों में असर दिखेगा. चलिए जानते हैं किन राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

author-image
Akansha Thakur
एडिट
New Update
Surya-Mangal Yuti 2026

Surya-Mangal Yuti 2026

Surya-Mangal Yuti 2026: सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही मंगल के साथ युति बन गई है. इस युति से ज्योतिष में विस्फोटक राजयोग बनता है. इसे बेहद प्रभावशाली लेकिन अशुभ योग माना जाता है.  यह योग साल 2026 में भी कई बार सक्रिय रहेगा. जनवरी के साथ-साथ मई 2026 में इसका असर और तेज होगा. पंचांग के अनुसार, इस दौरान मंगल-राहु, सूर्य-राहु, मंगल-शनि और सूर्य-शनि की युतियां भी बनेंगी. जनवरी 2026 तक यह योग धनु राशि में रहेगा. इसके बाद मकर, कुंभ और मीन राशि में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. ऐसे में कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Advertisment

साल 2026 में इन राशियों को रहना होगा सतर्क

मेष राशि 

साल 2026 मेष राशि वालों के लिए अशुभ योग बढ़ा सकता है. करियर में अचानक बड़ा मौका मिलेगा, लेकिन जल्दबाजी में लिया गया नुकसान दे सकता है. नौकरी बदलने, पार्टनरशिप करने या बड़ा निवेश करने से पहले किसी समझदार सलाहकार की सलाह जरूर लें. गुस्से और अहंकार से दूरी रखें नहीं तो बने हुए काम बिगड़ सकते हैं. हाथ से पैसा फिसल सकता है इसलिए सेविंग्स ज्यादा ध्यान दें. 

मिथुन राशि 

साल 2026 मिथुन राशि वालों के लिए यह योग वाणी और निर्णय से जुड़ी परीक्षा लाएगा. गलत शब्द या जल्दबाजी में कही गई रिश्तों और करियर दोनों को नुकसान पहुंच सकती है. कागजी काम, कॉन्ट्रैक्ट और डिजिटल लेन-देन में विशेष सावधानी रखें. आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों को धन और संपत्ति के मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. यह राजयोग अचानक लाभ भी दे सकता है लेकिन लालच में आकर गलत सौदा करने से भारी नुकसान हो सकता है. पारिवारिक मामलों में भी किसी तीसरे व्यक्ति की बातों में आएं वरना विवाद बढ़ सकता है. 

सिंह राशि 

साल 2026 सिंह राशि वालों के लिए विस्फोटक राजयोग अहंकार और अधिकार से जुड़ी चुनौती लेकर आएगा. पद और प्रतिष्ठा मिलने के साथ विरोधी भी बढ़ सकते हैं. किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. सत्ता या अधिकार का गलत इस्तेमाल न करें वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए यह योग गुप्त शत्रु और अचानक विवाद का संकेत देता है. करियर में राजनीति या पीठ पीछे हो रही बातों से नुकसान हो सकता है. आर्थिक लेन-देन में पारदर्शिता रखें और किसी भी तरह के शॉर्टकट से बचें. 

मकर राशि

मकर राशि वालों पर काम का दबाव अचानक बढ़ सकता है. जिम्मेदारियां ज्यादा मिलेंगी. ऊंचा पद मिल सकता है, लेकिन मानसिक तनाव भी रहेगा. स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. काम और आराम में संतुलन बनाकर चलें.

यह भी पढ़ें: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में टूटी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा, इस वजह से समय पर ठाकुरजी को नहीं लग पाया भोग

New Year Horoscope 2026 Surya Mangal Yuti 2026 Astrology Prediction 2026
Advertisment