Surya Gochar 2025: साल के आखिरी हफ्ते में सूर्य का गोचर, इन राशी जातकों को होगा लाभ, होगी धन की बारिश

Surya Gochar 2025: साल 2025 के आखिरी दिनों में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं इससे किन राशि जातकों को खास लाभ होगा और किसे नहीं.

Surya Gochar 2025: साल 2025 के आखिरी दिनों में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं इससे किन राशि जातकों को खास लाभ होगा और किसे नहीं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Surya Gochar 2025

Surya Gochar 2025

Surya Gochar 2025: साल के आखिरी दिनों में बड़ा परिवर्तन दिसंबर 2025 में सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य को ऊर्जा, आत्मविश्वास, पद, प्रसिद्धि और पिता का कारक माना जाता है. सूर्य के गोचर से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. सूर्य ग्रह 29 दिसंबर 2025, सोमवार सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. यह बदलाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. चलिए जानते हैं किन राशि जातकों को लाभ होगा और किन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. 

Advertisment

इन राशियों की चमकेगी किस्मत

वृषभ राशि

ज्योतिष के अनुसार, वृषभ राशि वालों के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा. करियर में तरक्की के बड़े अवसर मिलेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी और रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. समाज और कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. लव लाइफ में भी सकारात्मक बदलाव होंगे.

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद लाभकारी साबित होगा. भाग्य मजबूत होगा और अटके हुए कार्य बनने लगेंगे. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा. सम्मान, प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

तुला राशि

ज्योतिष का कहना है कि तुला राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक रूप से शानदार रहेगा. धन लाभ के योग बनेंगे और व्यापार करने वालों को बड़ा फायदा हो सकता है. प्रेम जीवन मधुर होगा और नेतृत्व की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

मिथुन राशि

ज्योतिष के अनुसार, मिथुन राशि के लिए सूर्य तृतीय भाव के स्वामी हैं और इस समय उनका गोचर षष्ठ भाव में हो रहा है. यह समय मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी बढ़ाने वाला रहेगा. आप चुनौतियों का सामना करेंगे और अपनी क्षमता साबित करेंगे. हाल कि सूर्य की दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ रही है, इसलिए अनावश्यक तनाव से दूर रहें. सही योजना और आत्मविश्वास से आप अपनी स्थिति मजबूत करेंगे.

यह भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi 2025: मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

lucky zodiac sign Surya Gochar 2025 Surya Gochar 2025 date 4 lucky zodiac sign
Advertisment