Somwar Upay: आज सोमवार के दिन भूलकर भी न खांए ये 5 चीजें, भगवान शिव का होगा निरादर!

Somwar Upay: सोमवार का दिन बहुत शुभ होता है. ये दिन भगवान शिव और चंद्रमा को समरर्पित है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

Somwar Upay: सोमवार का दिन बहुत शुभ होता है. ये दिन भगवान शिव और चंद्रमा को समरर्पित है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Somwar Ke Upay

Somwar Ke Upay

Somwar Remedies In Hindi: सनातन धर्म में आज यानी सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन होता है. इस दिन उनकी विधिवत पूजा करने व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जिस भी जातक के विवाह में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा जरूर करें और इस दिन व्रत रखें. इस दिन छोटे-छोटे कुछ उपाय भी किए जाते हैं. माना जाता है ये उपाय जीवन में शांति, संतुलन और मानसिक स्थिरता लाने का काम करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए वरना कुंडली में चंद्रमा खराब होता है.

Advertisment

इन चीजों का न करें सेवन 

बैंगन 

सोमवार के दिन बैंगन भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. बैंगन तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा जाता है. इसको खाने से सात्विक विचारों में बाधा उत्पनन्न होती है. बैंगन खाने से उग्रता बढ़ती है जिससे मन शांत नहीं रह पाता.

लहसुन प्याज 

सोमवार के दिन लहसुन और प्यार का भी सेवन वर्जित है. लहसुन प्याज खाने से मन उत्तेजित होता है. मानसिक अशांति बढ़ती है. इन्हें खाने से ध्यान और एकाग्रता पर प्रभाव पड़ता है. 

मांस और शराब 

इसके अलावा सोमवार के दिन मांस और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इनके सेवन से शरीर और मन अशांत होता है. भावनात्मक अस्थिरता बढ़ती है और चंद्रमा की शुभता में कमी आती है.

काला तिल 

कहा जाता है कि काले तिल का संबंध शनि देव से माना जाता है. सोमवार को काले तिल का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन काले तिल के सेवन से मन भारी हो सकता है जो शिव जी की पूजा के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता. 

कड़वा या कसैला भोजन

सोमवार के दिन कसैली चीजें जैसे नीम या कड़वे फल नहीं खाने चाहिए. इनसे कफ और पित्त बढ़ता है जिससे चिड़चिड़ापन और नकारात्मकता बढ़ती है.

कुंडली में खराब होगा चंद्रमा

सोमवार के दिन इन चीजों को खाने से चंद्रमा कुंडली में कमजोर होती है. इसका प्रभाव मन और भावनाओं पर होता है. तामसिक भोजन से मन में अशांति, क्रोध और तनाव बढ़ता है. वहीं सात्विक आहार जैसे फल, हल्का भोजन, दूध से मन शांत और विचार शुद्ध होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Health News: क्या आप भी वजन घटाने के लिए करते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग? नई स्टडी में हुआ ये खुलासा

Religion News Somwar Remedies somwar upay bataye somwar upay hindi somwar upay Lord Shiv somwar
Advertisment