Shukrawar ke Upay: शुक्रवार को सुबह उठकर करें ये खास उपाय, नहीं होगी रुपयों पैसों को दिक्कत

Shukrawar ke Upay: शुक्रवार का दिन धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो करें ये खास उपाय. घर में कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी.

Shukrawar ke Upay: शुक्रवार का दिन धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो करें ये खास उपाय. घर में कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Shukrawar ke Upay

Shukrawar ke Upay

ShukrawarkeUpay:सनातन धर्म में शुक्रवार के दिन का बेहद खास महत्व होता है. ये दिन धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में खुशहाली आती है. तो ऐसे में शुक्रवार को करें ये खास उपाय, घर में कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी.

Advertisment

शुक्रवार को करें ये खास उपाय 

मां लक्ष्मी की पूजा करें 

शुक्रवार की सुबह स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें. मां लक्ष्मी की पूजा करते समय लाल फूल, कमल और लाल रंग के फल अर्पित करें. शाम के समय पुनः दीप जलाएं और पान के पत्ते पर कपूर व लौंग रखकर देवी को समर्पित करें.

मां लक्ष्मी मंत्र का जाप करें 

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह मंत्र 11 बार अवश्य जपें “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. पूजा के बाद खीर का भोग लगाएं और 11 कन्याओं को भोजन कराएं. उन्हें विदा करते समय दक्षिणा देना न भूलें.

जीवों की सेवा करें 

शुक्रवार के दिन चींटियों, पक्षियों और मछलियों को भोजन देना शुभ फल देता है. सफेद गाय को मीठी रोटी खिलाना भी अत्यंत पुण्यकारी माना गया है. बुजुर्गों, अनाथों और कन्याओं की सहायता करने से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

शुक्रवार को किन बातों का रखें ध्यान

सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें. घर को साफ-सुथरा और सुगंधित रखें. स्वच्छ वातावरण सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, जिससे घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.

मां लक्ष्मी के सामने सिक्का रखें

शुक्रवार को मां लक्ष्मी के सामने चांदी या तांबे का एक सिक्का रखें और विधि-पूर्वक पूजा करें. अगले दिन उस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें. यह उपाय आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक माना जाता है.

नीम के पेड़ की पूजा करें 

शुक्रवार की सुबह स्नान के बाद नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इससे घर में शांति, सुख और ग्रहदोषों से मुक्ति मिलती है,

चींटियों को आटा-चीनी खिलाने का लाभ

शुक्रवार को आटा और चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाने से बाधित कार्य दोबारा गति पकड़ते हैं, यह उपाय शुक्र ग्रह को मजबूत करता है और कार्य सफलता में सहायक होता है. 

यह भी पढ़ें: New Year Horoscope 2026: गुरु राजा तो मंगल होंगे सेनापति, जानिए देश-दुनिया के लिए कैसा रहेगा नववर्ष 2026

shukrawar Ke upay totke shukrawar ke upay Astrology Remedies
Advertisment