/newsnation/media/media_files/2025/12/13/shukraditya-rajyog-2025-2025-12-13-11-50-15.jpg)
Shukraditya Rajyog 2025
Shukraditya Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का गोचर कई बार ऐसे विशेष योग बनाता है, जो जीवन पर गहरा असर डालते हैं. दिसंबर महीने में ऐसा ही एक शुभ संयोग बनने जा रहा है. द्रिक पंचांग के मुताबिक, 16 दिसंबर 2025 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर 2025 को शुक्र भी धनु राशि में गोचर करेंगे.इससे धनु राशि में सूर्य-शुक्र की युति बनेगी, जिसे शुक्रादित्य राजयोग कहा जाता है. यह योग खास इसलिए भी है क्योंकि सूर्य 14 जनवरी 2026 तक धनु राशि में रहेंगे. ऐसे में यह राजयोग नए साल 2026 में भी प्रभावी रहेगा. आइए जानते हैं कि इस शुभ योग से किन राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है.
इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह योग राहत लेकर आ सकता है. मन की उलझनें धीरे-धीरे दूर होंगी. पुराना तनाव कम होगा.निवेश से भविष्य में लाभ मिलने के संकेत हैं. परिवार से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं. इसके अलावा रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा. नौकरी बदलने की सोच रहे लोगों को नए मौके मिल सकते हैं. हालांकि, कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें.
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए शुक्रादित्य योग नई संभावनाएं खोल सकता है. करियर में रुके हुए काम पूरे होंगे. कोई वरिष्ठ व्यक्ति आपकी प्रतिभा को पहचान सकता है. आर्थिक स्थिति सुधरेगी, लेकिन खर्च भी बढ़ सकते हैं. प्रेम और विवाह से जुड़े मामलों में बड़ा निर्णय हो सकता है. छात्रों के लिए यह समय प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में सफलता दिलाने वाला है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह योग बेहद शुभ माना जा रहा है. आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी. व्यापार में नए ग्राहक या पार्टनर मिल सकते हैं. नौकरी में पद और सम्मान बढ़ने के संकेत हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से काम आगे बढ़ेगा. रिश्तों में मधुरता और आकर्षण बढ़ेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह राजयोग खास लाभकारी रहेगा. यह योग आपकी राशि से धन भाव में बन रहा है. फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. मानसिक तनाव कम होगा. नई ऊर्जा के साथ काम में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रबल संकेत हैं.
यह भी पढ़ें: Paush Amavasya 2025: 18 या 19 दिसंबर, कब है पौष अमावस्या? जानें सही तिथि, स्नान-दान का मुहूर्त और महत्व
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us