Shivling Puja Niyam: प्रेग्नेंट महिलाएं शिवलिंग की पूजा कर सकती है या नहीं? जानिए क्या कहता है शास्त्र

Shivling Puja Niyam: शिवलिंग पूजा के लिए शास्त्रों में कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. अगर आप गर्भवती हैं तो यह जान लें कि इस अवस्था में आपको शिवलिंग पूजा करनी चाहिए या नहीं. जानें क्या कहता है शास्त्र.

Shivling Puja Niyam: शिवलिंग पूजा के लिए शास्त्रों में कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. अगर आप गर्भवती हैं तो यह जान लें कि इस अवस्था में आपको शिवलिंग पूजा करनी चाहिए या नहीं. जानें क्या कहता है शास्त्र.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Shivling Puja Niyam

Shivling Puja Niyam

Shivling Puja Niyam: हिंदू धर्म में आज यानी सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन उनका विधि-विधान से पूजन करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इसलिए भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं और नियमानुसार पूजा करते हैं. शिवलिंग की पूजा करते समय कुछ नियमों का पालन करना भी अनिवार्य माना जाता है. खासतौर पर गर्भावस्था के दौरान यदि पूजा-पाठ का ध्यान किया जाए तो गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है. लेकिन गर्भावस्था में शिवलिंग की पूजा के लिए कुछ विशेष नियम बताए गए हैं और महिलाओं को उन नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए. कुछ लोगों के मन में इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है कि क्या गर्भवती महिलाएं शिवलिंग की पूजा कर सकती है? चलिए शास्त्र से जानते हैं इसके नियम के बारे में. 

Advertisment

क्या गर्भावस्था में कर सकते हैं शिवलिंग की पूजा? 

धर्म शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की पूजा करने से जातकों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और मानसिक शांति भी मिलती है. भोलेनाथ की पूजा के नियम भी ज्यादा कठोर नहीं होते क्योंकि भोलेनाथ भक्तों के भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए गर्भवती महिलाएं शिवलिंग पूजन कर सकती हैं. आप अपनी सेहत को ध्यान में रखकर सरल विधि से भी शिवलिंग पूजन कर सकती हैं. यदि आप सच्चे मन से एक लोटा शुद्ध जल भी शिवलिंग पर चढ़ा देंगी तो महादेव की कृपा आप पर जरूर बरसेगी. बात करें शास्त्रों की तो शास्त्रों में गर्भावस्था के दौरान शिवलिंग पूजन करने की कोई मनाही नहीं है. 

शिवलिंग की पूजा करने से क्या लाभ मिलते हैं? 

शास्त्रों के अनुसार, महिला के शरीर के साथ ही मानसिक विचारों में भी बदलाव आते हैं. इस समय महिला कभी अधिक तनाव का अनुभव करती है तो कभी अधिक भावुक हो जाती है. ऐसे में इस समय शिवलिंग पूजन करने से मानसिक शांति मिलेगी, चिंता कम होगी और भावनात्मक विचारों में कमी आएगी. इसके अलावा प्रेग्नेंसी के दौरान शिवलिंग पूजन करने से नकारात्मक ऊर्ज का साया भी आपके बच्चे पर नहीं पड़ेगा और ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलेगी. इससे मां और बच्चा दोनों की मानसिक और शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी. 

कैसे करें शिवलिंग की पूजा? 

अगर आप प्रेग्नेंट है तो आप शिवलिंग की पूजा कर सकती है और इसमें  किसी तरह की कोई मनाही नहीं है. लेकिन इस अवस्था में आपको पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे-अधिक समय तक खड़े रहकर पूजा न करें. बल्कि आराम से बैठकर पूजा करें. अगर आप जमीन पर नहीं बैठ पा रही है तो आप कुर्सी या छोटी टेबल पर भी बैठकर पूजा कर सकती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान आप बगैर कठिन उपवास या निर्जला व्रत के बिना भी शिवलिंग पर जल चढ़ा सकती हैं. अगर घर से मंदिर दूर हो या मंदिर में ज्यादा सीढ़िया चढ़नी हो तो आप घर पर भी छोटी सी शिवलिंग स्थापित कर पूजा कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी के पौधे में जल देते समय भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है बुरा अंजाम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. News Natiob  इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Shivling shivling puja Parthiv Shivling Puja niyam
Advertisment