नया साल लाएगा बड़ा बदलाव, सूर्य-शनि के शुभ संयोग से बन रहा है पंचग्रही योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Shani Surya Yuti 2026: 2026 में जनवरी के महीने में शनि और सूर्य के पंचांक योग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए विशेष लाभ लेकर आएगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस पंचांक योग से नए साल की शुरुआत सकारात्मक रहेगी.

Shani Surya Yuti 2026: 2026 में जनवरी के महीने में शनि और सूर्य के पंचांक योग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए विशेष लाभ लेकर आएगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस पंचांक योग से नए साल की शुरुआत सकारात्मक रहेगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Shani Surya Yuti 2026

Shani Surya Yuti 2026

Shani Surya Yuti 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि दोनों ही अत्यंत प्रभावशाली ग्रह माने जाते हैं. सूर्य सभी ग्रहों के पिता हैं, जबकि शनि कर्मों के आधार पर फल देने वाले न्यायाधीश माने जाते हैं. इन दोनों ग्रहों का संयोग हमेशा महत्वपूर्ण परिणाम लेकर आता है. नया साल 2026 भी खास रहने वाला है, क्योंकि इसकी शुरुआत एक विशेष राजयोग से हो रही है. द्रिक पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 की शुरुआत सूर्य और शनि के संयोग से बनने वाले शुभ पंचांक योग से होगी.

Advertisment

कब बनेगा पंचांक योग?

द्रिक पंचांग के अनुसार, पंचांक योग 4 जनवरी 2026 को रात 11 बजकर 38 मिनट पर बनेगा. इस समय सूर्य और शनि एक-दूसरे से 72 डिग्री की दूरी पर रहेंगे. शनि मीन राशि में होंगे और सूर्य धनु राशि में. दोनों राशियों के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. इसी कारण इन ग्रहों पर बृहस्पति की दृष्टि भी पड़ेगी, जिससे योग और अधिक शक्तिशाली माना जा रहा है.

किन राशियों को मिलेगा फायदा?

कन्या राशि

पंचांक योग कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. लंबे समय से अटका निवेश आगे बढ़ेगा. प्रॉपर्टी या बिजनेस से जुड़े बड़े अवसर मिलेंगे. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या बेहतर पद मिल सकता है. परिवार में स्थिरता आएगी. विदेश संबंधी कार्य तेज गति पकड़ेंगे.

धनु राशि

इस योग से धनु राशि वाले करियर में बड़ी प्रगति देखेंगे. नई दिशा या नई भूमिका मिल सकती है. उच्च पद प्राप्त होने की संभावना है. खुद का काम शुरू करने का मौका मिलेगा. सरकारी और कानूनी मामलों में राहत मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह योग मेहनत का सही फल देने वाला साबित होगा. धन संबंधी समस्याएं खत्म होंगी. पुराना लेनदेन निपटेगा. रिसर्च, विज्ञान, मेडिकल और टेक सेक्टर में प्रगति दिखेगी.आत्मविश्वास बढ़ेगा. साथ ही परिवार के रिश्ते मजबूत होंगे.

यह भी पढ़ें: मिठाई या फल नहीं, इस मंदिर में देवी को लगता है पिज्जा, सैंडविच और पानी पुरी का अनोखा भोग, जानिए दिलचस्प किस्सा

lucky zodiac signs 2026 Shani Surya Yuti 2026 astrological predictions 2026
Advertisment