मिठाई या फल नहीं, इस मंदिर में देवी को लगता है पिज्जा, सैंडविच और पानी पुरी का अनोखा भोग, जानिए दिलचस्प किस्सा

Hindu Temple Mandir History and Ritual: भारत में कुछ ऐसे देवी मंदिर हैं, जहां माता को बर्गर, चाउमिन सैंडविच, कोल्ड्रिंक आदि जैसी चीजों का भोग लगाया जाता है. ये भारत में कहां हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Hindu Temple Mandir History and Ritual: भारत में कुछ ऐसे देवी मंदिर हैं, जहां माता को बर्गर, चाउमिन सैंडविच, कोल्ड्रिंक आदि जैसी चीजों का भोग लगाया जाता है. ये भारत में कहां हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Hindu Temple Mandir

Hindu Temple Mandir

Hindu Temple Mandir Ritual: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था होती है. भक्त पूजा-पाठ, व्रत-उपवास और भोग के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. माना जाता है कि भगवान भाव स्वीकार करते हैं, न कि भोग. फिर भी भक्त अपनी क्षमता और मान्यता के अनुसार प्रसाद अर्पित करते हैं. पूजा के दौरान प्रसाद चढ़ाना हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है. आमतौर पर मंदिरों में लड्डू, पेड़ा, फल, मेवे या बताशे का भोग लगाया जाता है. लेकिन देश में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जहां परंपरागत प्रसाद की जगह पिज्जा, बर्गर, पानी-पूरी और कोल्ड्रिंक तक चढ़ाई जाती है. पहली बार सुनकर यह भले अजीब लगे, लेकिन भक्त इसे देवी की अनोखी लीला मानते हैं.  

Advertisment

बच्चों की लंबी उम्र के लिए अनोखा प्रसाद

रापूताना स्थित जीविका माताजी मंदिर करीब 65–70 साल पुराना है. यहां आने वाले भक्त अपने बच्चों की सेहत और लंबी आयु की कामना करते हैं. मंदिर के आचार्य बताते हैं कि पहले यहां सिर्फ नारियल और पारंपरिक प्रसाद चढ़ाया जाता था. समय के साथ बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए भोग में पिज्जा, सैंडविच, बर्गर जैसे व्यंजन जोड़े गए. मंदिर में मिलने वाली दान राशि सामाजिक कार्यों में भी खर्च की जाती है. इसी कारण भक्त खुद आधुनिक खाद्य पदार्थ चढ़ाने में रुचि दिखाते हैं.

चेन्नई का मॉडर्न मंदिर

चेन्नई के पड़प्पाई स्थित जय दुर्गा पीठम मंदिर में भी आधुनिक भोग चढ़ाने की परंपरा है. इस मंदिर की स्थापना हर्बल ऑन्कॉलॉजिस्ट डॉ. के. श्री श्रीधर ने की. यहां भी भक्त पिज्जा, बर्गर और सैंडविच का भोग अर्पित करते हैं. मंदिर के प्रसाद मेन्यू को आधुनिक बनाने के पीछे एक खास वजह भी है अनोखे प्रसाद की वजह से यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं और मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाता है.

जन्मदिन पर मिलता है खास प्रसाद

इस मंदिर में भक्त अपनी जन्मतिथि दर्ज करा सकते हैं. जन्मदिन पर मंदिर की ओर से उन्हें केक का प्रसाद दिया जाता है. खास बात यह है कि सभी व्यंजन शुद्ध रसोई में तैयार किए जाते हैं और भगवान को अर्पित करने के बाद ही भक्तों को दिए जाते हैं. मंदिर प्रशासन का दावा है कि यहां बनाया जाने वाला हर प्रसाद FSSAI प्रमाणित होता है, जिससे इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित रहती है.

Disclaimer: यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation यहांकिसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारीपर भरोसा करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Numerology  Prediction: मां लक्ष्मी की प्रिय होती है इन तारीखों में जन्मी लड़कियां, पल भर में बदल देती हैं पति की किस्मत

Hindu Temple Hindu Temple Mandir Ritual Rajkot devi Temple Unique Bhog
Advertisment