/newsnation/media/media_files/2025/11/27/numerology-prediction-1-2025-11-27-08-41-20.jpg)
Numerology Prediction
Numerology Prediction: मूलांक अंक शास्त्रों का एक सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण भाग होता है. इसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति के बारे में उसकी जन्मतिथि की मदद से स्वभाव, व्यवहार और जीवन के बारे में पता लगा सकते हैं. मूलांक 1 से 9 के बीच हो सकते हैं. कुछ जन्म तारीखें बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें जन्मी लड़कियां बहुत किस्मत वाली होती हैं. साथ ही इन लड़कियों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. कहा जाता है कि ये लड़कियां जिस भी घर में जाती हैं वहां खुशहाली खुद चली आती है. ये लड़कियां अपने पति का भाग्य बदल देती हैं. चलिए जानते हैं उन तारीखों के बारे में.
किन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं भाग्यशाली?
अंक शास्त्र के अनुसार, 1,6,10,15,19,24 और 28 तारीख में जन्मी लड़कियां बेहद किस्मत वाली होती हैं. कहा जाता है कि इन पर मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है. यही कारण है कि ये जिस घर में भी जाती हैं वहां हमेशा धन-धान्य भरा रहता है. ससुराल में इनके पैर पड़ते ही सभी का भाग्य चमक उठता है. पति को करियर में खूब तरक्की मिलने लगती है.
सूर्य और शुक्र का होता है विशेष महत्व
बता दें महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख में जन्मी लड़कियों का मूलांक 1 होता है तो वहीं 6, 15 और 24 तारीख में जन्मी लड़कियों का मूलांक 6 होता है. जहां मूलांक 1 का संबंध सूर्य देव से माना जाता है तो वहीं मूलांक 6 शुक्र का अंक है. ज्योतिष में सूर्य और शुक्र दोनों ही ग्रहों का विशेष महत्व माना जाता है. कहते हैं जिनकी कुंडली में ये ग्रह मजबूत होते हैं उन्हें जीवन में अपार सफलता मिलती है.
मूलांक 1 और 6 की लड़कियों की खासियत
अंक ज्योतिष अनुसार इन दोनों ही मूलांक की लड़कियां किस्मत की धनी तो होती ही हैं साथ ही मेहनती भी होती हैं. ये जो भी काम हाथ में लेती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. इन्हें जीवन में तमाम सुख प्राप्त होते हैं. ये सरल और हंसमुख स्वभाव की भी होती हैं जिस वजह से किसी का भी दिल आसानी से जीत लेती हैं. अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology Prediction: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद स्टाइलिश, आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर चीज में यूनिक टच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us