/newsnation/media/media_files/2025/11/18/shani-shukra-yuti-2026-2025-11-18-08-21-58.jpg)
Shani Shukra Yuti 2026
Shani Shukra Yuti 2026: ज्योतिष शास्त्र में शनि और शुक्र दोनों ग्रहों का गोचर बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इन दोनों की बदलती चाल का प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर सीधा पड़ता है. वहीं ये दोनों ग्रह आपस में जब युति करते हैं तो वह भी बहुत ही मंगलकारी मानी जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार नए साल 2026 में पूरे 30 साल बाद मीन राशि में शनि और शुक्र की युति का निर्माण होगा जो इन राशियों को बहुत ही शुभ फल प्रदान करेगी. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो राशियां.
2025 तक इन राशियों की चमकेगी किस्मत
वृषभ
शनि और शुक्र की युति करियर, धन और सामाजिक जीवन में नई ऊंचाइयां देगी. जो काम कई सालों से अटके थे वे अचानक पूरे हो जाएंगे. व्यापारियों के लिए बड़े सौदे या विदेशी संपर्क बन सकते हैं. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी और नया निवेश लाभ देगा.
मकर
शनि और शुक्र की युति से मकर राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. किस्मत के द्वार खुलेंगे. कोई पुराना निवेश या भूमि-संपत्ति से संबंधित कार्य आपके पक्ष में पूरा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ेगी. इसके अलावा ऑफिस में आपकी छवि मजबूत बनेगी. सरकारी कार्यों में भी बाधाएं खत्म होंगी.
मीन
शनि-शुक्र की युति मीन राशि वालों के साझेदारी के क्षेत्र में सक्रियता लाएगी. पुराने निवेश या अटकी संपत्ति से फायदा होगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा और वैवाहिक जीवन में मिठास लौटेगी. जो लोग बिजनेस पार्टनरशिप में हैं उन्हें बड़ा लाभ मिल सकता है.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए शनि औ शुक्र का संयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से छठे भाव पर बनने जा रहा है. इसलिए इस समय आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. साथ ही नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग है.
यह भी पढ़ें: What is Umrah: उमरा क्या होता है....और क्यों जाते हैं लाखों मुसलमान सऊदी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us