What is Umrah: उमरा क्या होता है....और क्यों जाते हैं लाखों मुसलमान सऊदी?

What is Umrah: सऊदी अरब में उमरा करने गए भारतीय के साथ एक दुखद हादसा हुआ है. इस बीच, गूगल पर "उमरा क्या है?" सर्च किया जा रहा है. इस खबर में हमने बताया है कि उमरा क्या है?

What is Umrah: सऊदी अरब में उमरा करने गए भारतीय के साथ एक दुखद हादसा हुआ है. इस बीच, गूगल पर "उमरा क्या है?" सर्च किया जा रहा है. इस खबर में हमने बताया है कि उमरा क्या है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
What is Umrah

उमरा क्या होता है? Photograph: (META AI)

What is Umrah: सऊदी अरब में उमरा ज़ायरीन से भरी एक बस के दर्दनाक हादसे ने भारत में गहरी चिंता और शोक की लहर पैदा कर दी है. सोमवार तड़के मक्का से मदीना जा रही इस बस की टक्कर एक डीज़ल टैंकर से हो गई, जिसके बाद भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने का समय लगभग 1:30 बजे रात का था, जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. इसी वजह से मौतों की संख्या बढ़ गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका है, जिनमें बड़ी संख्या हैदराबाद के लोगों की है. मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 

Advertisment

परिवारों को मदद के लिए बना कंट्रोल रूम

जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तुरंत 24×7 नियंत्रण कक्ष शुरू कर दिया है, ताकि परिवारों को समय पर सहायता दी जा सके. हेल्पलाइन नंबर 8002440003 पर कोई भी परिजन या संबंधित व्यक्ति जानकारी ले सकता है. इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर उमरा यात्रा की चुनौतियों और उससे जुड़े महत्व पर चर्चा को तेज किया है.

उमरा क्या है?

उमरा इस्लाम में एक महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है, जिसे “छोटी हज” भी कहा जाता है. यह फ़र्ज़ नहीं है, बल्कि सुन्नत है, इसलिए हर मुसलमान पर अनिवार्य नहीं है. हज के विपरीत, उमरा साल के किसी भी समय किया जा सकता है, इसी वजह से दुनिया भर के लाखों मुसलमान इसे आसानी से पूरा कर पाते हैं. इस यात्रा को दिल की सफाई, तौबा और अल्लाह के करीब आने का एक ज़रिया माना जाता है. इस्लामी परंपराओं के मुताबिक दो उमरों के बीच किए गए गुनाहों की माफी भी मिल सकती है.

उमरा कैसे किया जाता है?

यात्रा की शुरुआत होती है एहराम से जहां ज़ायरीन नीयत करके पाकी की अवस्था में प्रवेश करते हैं. पुरुष दो सफेद कपड़े पहनते हैं और महिलाएं सादा व पोशाक. इस दौरान इत्र लगाना, बाल काटना और कई सामान्य गतिविधियां वर्जित होती हैं. इसके बाद मक्का पहुंचकर तवाफ किया जाता है.

काबा शरीफ़ के चारों ओर सात बार चक्कर लगाना. फिर ज़मज़म का पानी पीना और मकाम-ए-इब्राहीम के पास नमाज़ पढ़ना शामिल है. फिर सई की बारी आती है. सफ़ा और मरवा की पहाड़ियों के बीच सात चक्कर लगाना, जो हाजरा (हाजिरा) की पानी तलाशने की याद में किया जाता है. अंत में हल्क या तक़सीर पुरुष सिर मुंडवाते या बाल छोटे करवाते हैं, जबकि महिलाएं हल्का सा बाल काटती हैं. यही उमरा की पूर्णता मानी जाती है.

उमरा और हज में अंतर क्या है? 

उमरा ऐच्छिक है, जबकि हज इस्लाम का पांचवां स्तंभ है और सक्षम मुसलमान के लिए अनिवार्य. उमरा कुछ घंटों का होता है, जबकि हज कई दिनों तक चलता है और इसमें अरफ़ात, मीना, मुज़दलिफ़ा जैसे व्यापक अनुष्ठान शामिल होते हैं. यह हादसा न सिर्फ एक बड़ी मानवीय त्रासदी है, बल्कि उन लाखों परिवारों की भावनाओं से भी जुड़ा है जो हर साल इस पवित्र यात्रा पर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब हादसा: दिल पर पत्थर रखे पीड़ित परिजनों की गुहार, शव भारत लाएं या मदीना में किए जाएं दफन

Advertisment