Sawan 2025: शिव भक्तों को सावन के महीने का इंतजार होता है. सावन शुरू होते ही चारों ओर बम बम भोले और शिव शंकर का नाम जप शुरू हो जाता है. इस महीने में भक्तगण पूजा-पाठ, व्रत और साधना करते हैं. वहीं सावन महीने में ही कावड़ यात्रा होती है. इस साल 11 जुलाई को सावन का महीना शुरू होगा और इसका 9 अगस्त को समापन होगा. इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. इस महीने में आपको कुछ चीजों की खरीदारी कर लेनी चाहिए. जिससे की आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
भस्म
भगवान शिव को भस्म काफी प्रिय है. वहीं भगवान शिव का भस्म से श्रृंगार भी होता है. सावन के महीने में आप अपने घर पर भस्म लेकर आ जाए. इससे भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
डमरू
भोलेनाथ के हाथों में हमेशा डमरू नजर आता है. वहीं जिस घर में डमरू रखा होता है, वहां कभी भी अमंगल नहीं होता है. डमरू की ध्वनि घर के वातावरण को तनाव मुक्त बना देती है.
त्रिशूल
आप अपने घर के लिए चांदी या तांबे की छोटी सी त्रिशूल ला सकते हैं. वहीं त्रिशूल भोलेनाथ का महत्वपूर्ण अस्त्र है. पूजाघर में इसे रखने से अपदाओं का भय नहीं रहता और बुरी शक्तियों का नाश होता है.
रुद्राक्ष
सावन के महीने में रुद्राक्ष खरीदकर लाना भी शुभ होता है. रुद्राक्ष खरीदकर लाने से रुके हुए तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. सावन में रुद्राक्ष खरीदकर घर लाने से रुके हुए तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं और आर्थिक लाभ होता है.
गंगाजल
सावन में शिवभक्त कांवड़ यात्रा करते हैं और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. गंगाजल से अभिषेक करने पर महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आप सावन शुरू होने से पहले गंगाजल की खरीदारी जरूर करें और पूरे सावन महीने इस जल से शिवलिंग अभिषेक करें.
ये भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन महीने में इन 3 राशियों पर बरसेगी भोले बाबा की कृपा, पूरी होगी हर इच्छा
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.