Sawan 2025: भगवान शिव का प्रिय महीना यानी सावन शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. भगवान शिव अपने भक्तों की थोड़ी प्रार्थना या पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. इस महीने में भगवान शिव और देवी मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही सावन सोमवार पर व्रत भी रखा जाता है. इस व्रत को करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. वैसे तो भगवान शिव सबकी रक्षा करते हैं और सभी पर अपनी कृपा बरसाते हैं, लेकिन उन्हें ये 3 राशियां सबसे प्रिय होती हैं. आइए आपको बताते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं और आराध्य देवों के देव महादेव हैं. वहीं शनि देव भगवान शिव को अपना इष्ट मानते हैं. इसलिए भगवान शिव की कृपा इस राशि के जातकों पर बनी रहती है. वहीं इस राशि के लोग कारोबारी भी होते हैं. आपको अकस्मात धन लाभ होगा. वहीं घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें.
कुंभ राशि
भगवान शिव का कुंभ राशि के लोगों पर सदा आशीर्वाद रहता है. वर्तमान समय में कुंभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण चल रहा है. हालांकि, न्याय के देवता शनिदेव की असीम कृपा कुंभ राशि के जातकों पर बरसेगी. सावन का महीना आपके लिए शुभ होगा. इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं. अगर आप नौकरी बदलने या अपने व्यवसाय में कोई नया काम शुरू करने को सोच रहे है तो यह समय बेहद अनुकूल रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है. भोले बाबा की कृपा से इनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और उनके आशीर्वाद से करियर और कारोबार में तरक्की होती है. इसके साथ ही इस टाइम आपके सभी कार्य बनेंगे और आपको आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.