/newsnation/media/media_files/2026/01/06/sakat-chauth-2026-1-2026-01-06-09-10-03.jpg)
Sakat Chauth 2026
Sakat Chauth 2026: हिंदू धर्म में सकट चौथ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है जिसमें भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसे में आज यानी 06 जनवरी 2026 को सकट चौथ मनाया जा रहा है. सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह पर्व भारत के लगभग हर हिस्से में मनाया जाता है. व्रत के दौरान महिलाएं सकट की कथा सुनती हैं और शाम के समय विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करती हैं. इस दिन रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जल पारण करती हैं. आइए जानते हैं कि सकट चौथ की क्या तिथि रहने वाली है और क्या पूजन मुहूर्त रहने वाला है.
सकट चौथ 2026 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, सकट चौथ पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:26 से सुबह 6: 21 एम रहेगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12: 6 पीएम से लेकर 12: 48 पीएम तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 53 मिनट तक होगा. गोधूली मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 04 मिनट तक रहने वाला है. अमृत काल सुबह 10 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक होगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है.
सकट चौथ 2026 पूजन विधि
सकट चौथ के दिन अगर आप व्रत कर रही है तो सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. संभव हो तो इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनें. स्नान के बाद पूजा की शुरुआत करें और हाथ में अक्षत और फूल लेकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद ये अक्षत और फूल भगवान गणेश को चढ़ाएं. पूजा स्थान पर गुड़ और तिल के लड्डू, धूप, चंदन आदी चीजें रखें. साथ ही पूजा स्थल पर देवी दुर्गा की मूर्ति जरूर रखें. इस व्रत की पूजा शाम को होती है इसलिए शाम की पूजा से पहले दोबारा स्नान करें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं. देवी-देवताओं को तिलक लगाएं और जल अर्पित करें. भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें.
चंद्रोदय का समय और पूजा विधि
आज सकट चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 54 मिनट पर रहेगा. चंद्रमा निकलने के बाद सबसे पहले उसे जल अर्पित करें. जल में थोड़ा कच्चा दूध, सफेल तिल और फूल जरूर डालें. इसके बाद चंद्रमा को धूप और दीप दिखाएं. फिर भोग अर्पित करें.
यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Lyrics: बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें चालीसा का पाठ, यहां पढ़ें श्री हनुमान चालीसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us