Raviwar Ke Upay: सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं तो इन चीजों का करें दान, जीवन की सभी बाधाएं होंगी दूर

Raviwar Ke Upay: धार्मिक मान्यता है कि रविवार को भगवान सूर्यदेव की उपासना के साथ गुड़, गेहूं, तेल और लाल वस्तुएं दान करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है.

Raviwar Ke Upay: धार्मिक मान्यता है कि रविवार को भगवान सूर्यदेव की उपासना के साथ गुड़, गेहूं, तेल और लाल वस्तुएं दान करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Raviwar Ke Upay (1)

Raviwar Ke Upay

Raviwar Ke Upay: हिंदू धर्म में रविवार को सूर्यदेव का दिन माना गया है. सूर्य जीवन में आत्मबल, स्वास्थ्य, मान-सम्मान और सफलता के कारक माने जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुड़ और गेहूं सूर्य से जुड़ी शुभ वस्तुएं हैं. इनका दान, भोग और अर्घ्य करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं किन चीजों का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. 

Advertisment

मनोकामना पूरी करने का सरल उपाय

जो लोग अपनी हर मनोकामना पूरी करना चाहते हैं, उनके लिए रविवार विशेष होता है. एक लाल कपड़े में थोड़ा गेहूं और गुड़ बांधकर किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को दान करें.यह उपाय भाग्य को बढ़ाता है, रुके हुए कार्यों में गति लाता है और नौकरी, व्यापार या सरकारी कार्य में बाधाएं दूर करता है. 

यह भी पढ़ें: Supermoon 2026: आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, साल का पहला वुल्फ सुपरमून की रोशनी से चमकेगा आकाश, जानें भारत में कब दिखेगा

पूजा और अर्घ्य की विधि

रविवार की सुबह सूर्योदय के समय तांबे के लोटे में जल लें. इसमें थोड़ा गुड़, लाल चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. गेहूं से बनी रोटी या लड्डू को भोग के रूप में दें और प्रसाद ग्रहण करें. ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा गया है कि महत्वपूर्ण कार्य से पहले घर से निकलने से पहले गुड़ का छोटा टुकड़ा खाकर पानी पीना शुभ होता है. यह सफलता दिलाने में मदद करता है.

पारिवारिक और स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति

अगर परिवार में मनमुटाव, कलह या मानसिक अशांति है, तो सवा किलो गुड़ तीन लगातार रविवार को पवित्र नदी के बहते जल में प्रवाहित करें. यह उपाय परिवार में सौहार्द और पुराने कष्टों को दूर करने में सहायक माना जाता है.

Disclaimer: यह सूचना केवल धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टी नहीं करता है. इसे लागू करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. 

यह भी पढ़ें: World Largest Shivling: वजन 210 टन, लंबाई 33 फीट, बिहार पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, जानिए कब होगी स्थापना?

raviwar ke upay
Advertisment