Raksha Bandhan 2025: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का काफी महत्व है. पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से राखी का त्योहार मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. हर साल बहनें बड़ी ही बेसब्री से इस पर्व का इंतजार करती हैं. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र व खुशहाली की कामना करती हैं. वहीं इस साल यह त्योहार और भी खास हो गया है क्योंकि इस साल भद्राकाल का साया नहीं लगेगा. आइए आपको बताते हैं रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त.
रक्षाबंधन डेट
इस साल सावन पूर्णिमा 9 अगस्त दिन शनिवार को है. वहीं इस बार रक्षाबंधन का त्योहार भी 9 अगस्त को मनाया जाएगा. सावन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से लेकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक है.
क्या है शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है. इसके अलावा आप शाम तक किसी भी मुहूर्त में राखी बांध सकते हैं.
4 साल बाद नहीं दिखेगा भद्रा साया
पिछले 3 साल से राखी पर भद्रा का साया होने के कारण त्योहार खराब हो जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. जिसकी वजह से कई शुभ संयोग बन रहे है.
जन्माष्टमी तक ना उतारें राखी
कई बार ऐसा होता है कि कुछ भाई राखी बंधने के थोड़ी देर बाद ही या फिर कुछ घंटे बाद ही अपनी कलाई से राखी उतार देते हैं. वहीं धार्मिक में इसे गलत और अशुभ माना जाता है. विद्वानों, शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार भाई को कम से कम 21 दिन या जन्माष्टमी तक अपनी कलाई से राखी नहीं उतारना चाहिए. उतारने के बाद भी इसे अगले वर्ष तक सहेज कर रखना चाहिए. वहीं विद्वतजन रक्षाबंधन में दिशा का भी विशेष महत्व बताते हैं.
ये भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर लाएं ये चीजें, महादेव की बरसेगी कृपा
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.