Numerology Prediction: शुक्र के प्रभाव से 40 की उम्र में भी 25 के दिखते हैं इस मूलांक के लोग, नहीं होती शोहरत की कोई कमी

Numerology Prediction: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है जो आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इसके साथ ही इन लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता. चलिए जानते हैं इस खास मूलांक के बारे में.

Numerology Prediction: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है जो आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इसके साथ ही इन लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता. चलिए जानते हैं इस खास मूलांक के बारे में.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Numerology Prediction

Numerology Prediction

Numerology Prediction: अंक ज्योतिष के अनुसार, अंकों का हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है. आपने देखा होगा जब कोई अंक हमारे लिए लकी होता है तो कई अंक अनलकी. इसलिए आजकल लोग अपना मोबाइल नंबर और गाड़ी का नंबर भी सोच समझकर चूज करते हैं. वह उन्हीं अंकों को चुनते हैं जो उनके लिए शुभ होते हैं. अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 अंकों का वर्णन मिलता है. इन अंकों पर किसी न किसी ग्रह का मतलब होता है. 

Advertisment

शुक्र ग्रह का पड़ता है प्रभाव 

हम आपको बताने जा रहे हैं मूलांक 6 के बारे में जिसके स्वामी शुक्र देव हैं. बता दें कि महीने की 6,15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलाक 6 होता है. इन लोगों का व्यक्तित्व आर्कषक होता है. साथ ही लोग इनसे पहली मुलाकात में ही मिलकर इंप्रेस हो जाते हैं. साथ ही ये लोग 40 की उम्र में भी 25 के दिखते हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 6 से जुड़े लोगों की खास बातें. 

मूलांक 6 वालों की खूबियां 

जीते हैं लग्जरी लाइफ 

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 6 के जातकों को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही इन लोगों को बचपन से ही सारी सुख-सुविधा मिलती हैं और यह लग्जरी लाइफ जीते हैं. इन्हें अपने जीवन  में सुख-समृद्धि और धन- दौलत की कोई कमी नहीं होती. साथ ही यह लोग अपनी मेहनत से सफलता हासिल करते हैं. 

इन क्षेत्रों में मिलती है कामयाबी 

शुक्र ग्रह के प्रभाव से मूलांक 6 के जातकों को फिल्म, मीडिया और वस्त्र जैसे आभूषण से संबंधित काम में ज्यादा सफलता मिलने के आसार रहते हैं. साथ ही लग्जरी आयटम, सोने-चांदी और हीरे से जुड़ा व्यापार इन्हें खूब तरक्की दिलाता है. इन मूलांक के लोगों के लिए हल्का नीला, गुलाबी और सफेद रंग बेहद शुभ माना जाता है. 

शांत स्वभाव के होते हैं ये लोग 

मूलांक 6 के जातक आकर्षक होने के साथ-साथ शांत स्वभाव के भी होते हैं. इनकी आकर्षक व्यक्तित्व के चलते दूसरे लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं. अपनी पर्सनेलिटी के कारण यह लोग जल्दी दोस्त बना लेते हैं. इसके साथ ही मूलक 6 के जातक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 

कैसी होती है लव लाइफ 

अंक ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि मूलांक 6 के जातकों की लव लाइफ काफी अच्छी होती है. यह लोग अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं और उन्हें खूब प्यार करते हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मूलांक 6 के पार्टनर प्यार के मामले  में खुद को लकी मानते हैं. 

यह भी पढ़ें: Dimple on Cheeks: लड़कियों के गालों पर डिंपल किस बात का देता है संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?

Religion News in Hindi Religion News Numerology numerology predictions in hindi numerology prediction Numerology Prediction 2025 2025 Numerology Prediction
Advertisment