/newsnation/media/media_files/2025/11/21/dimple-on-cheeks-2025-11-21-08-17-19.jpg)
Dimple on Cheeks
Dimple on Cheeks: हरे-भरे चेहरे की खूबसूरती केवल दिखावे तक सीमित नहीं होती. भारतीय परंपरा और सामुद्रिक शास्त्र में इसके कई गहरे अर्थ बताए गए हैं. इन्हीं में से एक है गालों पर दिखने वाले डिंपल. मुस्कुराते समय बनते ये छोटे गढ्ढे सुंदरता, आकर्षण और व्यक्तित्व के खास गुणों का प्रतीक माने जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में लड़कियों के गालों पर डिंपल होने के बारे में कई रोचक बातें बताई गई हैं. आइए जानते हैं इनके क्या विशेष संकेत माने जाते हैं.
लड़कियों के गालों पर डिंपल किस बात का देता है संकेत?
जन्म से होती है भाग्यशाली
शास्त्रों में कहा गया है कि जिनके गालों पर डिंपल होते हैं, वे प्राकृतिक रूप से लकी माने जाते हैं. उनकी किस्मत कई बार मुश्किल हालात में भी उनका साथ देती है. ऐसे लोग मौके को पहचानते हैं और कम प्रयास में भी अच्छा परिणाम पा लेते हैं. जीवन में इन्हें अच्छे अवसर मिलते रहते हैं.
आकर्षक और मनमोहक व्यक्तित्व
डिंपल वाली लड़कियों की मुस्कान बेहद प्यारी होती है. उनकी पर्सनैलिटी मैग्नेटिक मानी जाती है. यह लोग भीड़ में भी अलग दिखते हैं. इनका व्यवहार सरल और दोस्ताना होता है. इन्हें देखकर लोग अपने आप ही उनकी ओर खिंच जाते हैं. कहा जाता है कि इनकी मौजूदगी माहौल को हल्का और सकारात्मक बना देती है.
जीवनसाथी के लिए शुभ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, डिंपल वाले लोग रिश्तों में ज्यादा वफादार और संवेदनशील होते हैं. वे अपने पार्टनर की भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं. प्यार और सम्मान को सबसे पहले रखते हैं. माना जाता है कि डिंपल वाली महिलाएं अपने जीवनसाथी के लिए भाग्यशाली होती हैं, वहीं डिंपल वाले पुरुष भी अपने पार्टनर को सुरक्षित और खुश रखते हैं.
कुंडली में शुक्र का असर
ऐसे लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत माना जाता है. शुक्र सौंदर्य, प्रेम, आकर्षण और ऐश्वर्य का कारक होता है. इसी कारण डिंपल वाले व्यक्ति आकर्षक होते हैं और आसानी से अच्छे रिश्ते बना पाते हैं. समाज में भी इन्हें सम्मान मिलता है.
धन के मामले में भी भाग्य साथ देता है
डिंपल वाले लोग आर्थिक रूप से भी मजबूत माने जाते हैं. इन्हें धन की कमी कम ही होती है. ये लोग समझदारी से खर्च करते हैं और दूसरों की मदद करने का स्वभाव रखते हैं. कहा जाता है कि डिंपल वाली महिलाएं अपने ससुराल में भी आर्थिक सौभाग्य लेकर आती हैं.
खुशमिजाज और पॉजिटिव सोच वाले
ऐसी लड़कियां अक्सर हंसमुख और चंचल स्वभाव के होती है. इन्हें उदास रखना आसान नहीं होता. इनकी सकारात्मक ऊर्जा रिश्तों को मजबूत रखती है और घर में खुशियां फैलाती है.
फैसले लेने में समझदार
डिंपल वाले लोग सोच-समझकर कदम उठाते हैं. उनका दिमाग तेज होता है और वे हर स्थिति का सही विश्लेषण कर लेते हैं. इसी वजह से ये अपने करियर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Margshirsha Amavasya 2025: मार्गशीर्ष अमावस्या आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा और तर्पण विधि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us