logo-image

खरमास में किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें पूरी डिटेल्स

ज्योतिष शात्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन का सीधा असर मानवीय जीवन पर पड़ता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में वर्णित सभी 12 राशियों पर इसका असर देखने को मिलता है.

Updated on: 17 Dec 2021, 08:44 AM

highlights

  • खरमास 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है
  • हिन्दू धर्म में खरमास का विशेष महत्व
  • खरमास शुरू होते ही नहीं होते शुभ कार्य

 

नई दिल्ली:

kharmas 2021 : खरमास 16 दिसंबर (16 December) से शुरू हो चुका है. हिन्दू धर्म में खरमास का विशेष महत्व होता है. खरमास के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होता. खरमास शुरू होते ही शादी-विवाह समेत अन्य सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक, खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा. ज्योतिष शात्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन का सीधा असर मानवीय जीवन पर पड़ता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में वर्णित सभी 12 राशियों पर इसका असर देखने को मिलता है. आइए जानते हैं खरमास के महीन में किन राशियों को मिलेंगे शुभ समाचार और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...

यह भी पढ़ें : अन्नपूर्णा जयंती पर मां पार्वती की करें अराधना, नहीं होगी अन्न की किल्लत 

मेष राशि :

आत्मसंयत रहना होगा
नकारात्मकता से दूर रहें
जीवन में कुछ शुभ बदलाव देखने को मिल सकते हैं
जीवन में कुछ नया हो सकता है
आपका रिश्ता पक्का हो सकता है
आपकी कोई लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है
नौकरी का नया मौका मिल सकता है
धन संबंधी योजना या जानकारी को गुप्त रखें

वृष राशि:

वृष राशि के जातकों को इस माह मिले- जुले फल की प्राप्ति होगी
इस माह कुछ अधिक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है
अपने स्वजनों से मनमुटाव हो सकता है
मान-सम्मान में भी इस माह कमी के आसार हैं
वाणी की कठोरता पर नियंत्रण कर परेशानियों से बचा जा सकता है
सोच-समझकर व्यापार करने वालें को आर्थिक लाभ होगा

मिथुन राशि:

आत्मविश्वास में कमी रहेगी
मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें
माता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें
मन प्रसन्न रहेगा
वाहन आदि पर खर्च बढ़ सकता है
विरोधी सक्रिय हो सकते हैं
सतर्कता और बुद्धिमानी से काम लें तो शत्रु परास्त हो सकते हैं
आप अपनी समझदारी के बदौलत कई महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कर सकते हैं

कर्क राशि :

रहन-सहन कष्टमय रह सकता है
परिवारिक कलह भी परेशान कर सकती है
बुजुर्गों की सलाह से कोई काम करें को सफलता मिल सकती है
इस महीने आपको धार्मिक कार्यों में मन लगाने या भाग लेने से मानसिक शांति मिलेगी
व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा

सिंह राशि :

सेहत के प्रति सचेत रहना होगा
इस माह आपको पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं
कारोबार में आर्थिक हानि मिल सकती है जिससे मानसिक तनाव रहेगा 
शांति व कार्य की सफलता के लिए मां दुर्गा की पूजा, आराधना करें
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें
धन का खर्च सोच- समझकर ही करें

कन्या राशि :  

इस राशि के जातकों की सुख-सुविधा के साधन बढ़ेंगे
समय अनुकूल रहेगा
आप गलत संदेह का शिकार हो सकते हैं
साथ ही पारिवारिक परेशानियों के भी योग
इस महीने घरेलू खर्चों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है
परिवार का साथ मिलेगा लेकिन कानूनी मामलों में चतुराई और सतर्कता से काम लें

तुला राशि :

तुला राशिवालों के लिए उत्तम समय है
हालांकि कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझकर ही लें
मन को सकारात्मक चीजों की ओर लगाएं, कामयाबी मिलेगी
करियर में सफलता के योग बनेंगे
इस दौरान प्रेम प्रसंग में समय व्यर्थ न करें
लव में निराशा मिल सकती है
बेरोजगारों के लिए यह महीना परेशानियों वाला हो सकता है तो छात्रों के लिए ज्यादा मेहनत कराने वाला साबित होगा

वृश्चिक राशि:

इस राशि के जातकों के लिए भी यह महीना अनुकूल साबित होगा
कार्य में कुछ बाधाएं आ सकती हैं लेकिन आपके सतत प्रयास से सफलता मिलेगी
बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है
पारिवारिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी
परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा
मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी
इस राशि वाले हनुमानजी की पूजा कर बेहतर परिणाम पा सकते हैं

धनु राशि:

इस राशि में शनि की ढैय्या चल रही है जिससे मानसिक तनाव और बिजनेस में हानि देखने को मिल सकती है
परिवार के किसी भी सदस्य से विवाद से बचें
अपने से सीनियर व अनुभवी से सलाह लेकर कार्य शुरू करने पर सफलता मिल सकती है
इस माह धनु राशिवालों विरोधी सक्रिय रहेंगे जिससे कुछ परेशानियां आ सकती हैं


मकर राशि:

मकर वालों के लिए यह महीना कोई शुभ समाचार देने वाला होगा
आपको सही समय की पहचान करनी होगी और फिर आगे बढ़ना होगा
इस माह के बाद धन, नगदी की कमी नहीं रहेगी
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी


कुंभ राशि:

इस राशिवालों के लिए महीना शुभ अवसर लेकर आने वाला है
अटके काम बनेंगे
किसी नए कार्य की शुरुआत भी हो सकती है
चारों ओर सफलता का महौल रहेगा
इसके साथ ही सावधान रखने की भी जरूरत है
जल्दबाजी ना करें
किसी भी चीज पर हद से ज्यादा प्रयास न करें

मीन राशि:

मीन राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी
परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनेगा जिससे घरेलू समृद्धि का योग बनेगा
अच्छे लोगों का संसर्ग प्राप्त होगा
जातक को अपने क्रोध एवं जल्दबाजी के कार्यों से बचने चाहिए नहीं तो हानि हो सकती है
बड़ों की सेवा जातक के लिए हितकर साबित हो सकती है और कोई बड़ा कार्य करने की प्रेरणा मिल सकती है
शारीरिक सुख की प्राप्ति होगी