/newsnation/media/media_files/2026/01/01/new-year-2026-12-2026-01-01-11-51-10.jpg)
New Year 2026
New Year 2026: आज यानी 1 जनवरी 2026 को नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल की शुरुआत शुभ काम और नए संकल्पों के साथ करना शुभ होता है. इस मौके पर घर-परिवार के साथ तो सभी लोग जश्न मनाते हैं. लेकिन अगर आप साल के पहले दिन भंडारा कराते हैं तो क्या इसे पुण्य का काम माना जाता है या नहीं? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
क्या नए साल पर भंडारा करना चाहिए?
मान्यता है कि भंडारा करना अन्न दान का सबसे श्रेष्ठ माध्यम होता है जिसमें हर जाति-समुदाय के लोग एक पंक्ति में एक जैसा भोजन ग्रहण करते हैं. नए साल पर भंडारा के माध्यम से जरुरतमंदों और आमजनों में भोजन कराकर आप पूरे साल को शुभ और मंगलमय बना सकते हैं.
भंडारा कराने से कौन सा पुण्य मिलता है?
शास्त्रों में कहा गया है कि भंडारा कराने को पुण्य का काम माना जाता है. खासकर विशेष अवसरों पर भंडारा कराने से इसका पुण्यफल कई गुना बढ़ जाता है और आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है.
भंडारा कराने से पितृ होते हैं प्रसन्न
नए साल 2026 के पहले दिन भंडारा कराकर आप ना सिर्फ अपना बल्कि कई लोगों के नए साल को शुभ बना सकते हैं. भंडारा कराने से देवता, पितृ और आमजन तीनों प्रसन्न होते हैं. इस तरह से आप धार्मिक और सामाजिक लाभ के भागीदार भी बनते हैं.
सुबह उठकर स्नान करें
नए साल के पहले दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें, पूजा-पाठ करें और इसके बाद भंडारे का आयोजन कराएं. आप मंदिरों, धार्मिक स्थलों या अपने घर के पास भंडारे का आयोजन कर सकते हैं.
मंदिर में राशि दान करें
यदि आप नए साल पर किसी कारण भंडारा कराने में सामर्थ्य नहीं हैं तो किसी मंदिर आदि में भंडारे के लिए सहयोग राशि दान कर सकते हैं या जरूरतमंदों में अपनी क्षमतानुसार भोजन का दान भी कर सकते हैं. इससे भी पुण्य फल मिलेगा और धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: New Year 2026: साल 2025 की आखिरी रात भूलकर भी न करें ये काम, वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us