/newsnation/media/media_files/2025/12/31/new-year-2026-7-2025-12-31-14-19-55.jpg)
New Year 2026
New Year 2026: साल 2025 अब खत्म होने वाला है और कुछ ही घंटों में नया साल 2026 शुरू होने वाला है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, साल की अंतिम तारीख बहुत खास मानी जाती है.कहा जाता है कि इस समय की गई छोटी-सी गलती भी आने वाले साल की खुशियों पर असर डाल सकती है. इसलिए जरूरी है कि साल 2025 की आखिरी शाम कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाए. आइए जानते हैं उन 5 बड़ी गलतियों के बारे में, जिनसे आपको दूर रहना चाहिए.
2025 की आखिरी रात न करें ये 5 काम
1. झाड़ू-पोछा लगाने से बचें
वास्तु शास्त्र में शाम के बाद झाड़ू लगाना शुभ नहीं माना गया है. मान्यता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. शाम के समय घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में झाड़ू लगाने से धन और सुख-समृद्धि दूर जा सकती है. इसलिए साल की आखिरी शाम घर की सफाई दिन में ही पूरी कर लें.
2. धन और सफेद वस्तुओं का लेन-देन न करें
शाम के समय पैसे का लेन-देन करना अच्छा नहीं माना जाता. इसके साथ ही दूध, दही, नमक और अन्य सफेद चीजें भी किसी को न दें. ऐसा करने से आर्थिक अस्थिरता और धन हानि के योग बनते हैं. नए साल से पहले इस गलती से जरूर बचें.
3. मुख्य द्वार पूरी तरह बंद न रखें
साल की अंतिम शाम घर का मुख्य द्वार पूरी तरह बंद रखना शुभ नहीं माना जाता. मान्यता है कि इसी द्वार से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. शाम के समय मुख्य द्वार खोलकर रखें और दहलीज के दोनों ओर दीपक जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
4. वाद-विवाद और झगड़े से रहें दूर
साल की आखिरी शाम शांति और सौहार्द के लिए होती है. इस दिन घर में किसी तरह का विवाद, झगड़ा या बहस न करें. क्लेश से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पारिवारिक सुख प्रभावित होता है. धैर्य के साथ नए साल का स्वागत करें.
5. भगवान का स्मरण किए बिना न सोएं
साल 2025 की अंतिम रात सोने से पहले ईश्वर का स्मरण जरूर करें. इस समय आत्मचिंतन प्रकट करना शुभ माना जाता है.भगवान को बीते साल की खुशियों के लिए धन्यवाद दें. साथ ही नए साल 2026 में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए प्रदान की गई है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: Budhwar Ke Upay: साल के आखिरी बुधवार को करें ये खास उपाय, बनी रहेगी विघ्नहर्ता की कृपा, पढ़ें गणेश वंदना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us