Nazardosh Remedy: अगर आपके भी बालों को लग जाती है नजर तो अपनाएं ये टोटका, दूर होगी समस्या

Nazardosh Remedy: बालों का झड़ना बहुत आम हो गया है. मगर क्या आपको पता है कि यह समस्या हमेशा बालों या सेहत से जुड़ी नहीं होती है? कई बार बालों पर नजर लगने से भी वे झड़ने लगते हैं. इस आसान टोटके से इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

Nazardosh Remedy: बालों का झड़ना बहुत आम हो गया है. मगर क्या आपको पता है कि यह समस्या हमेशा बालों या सेहत से जुड़ी नहीं होती है? कई बार बालों पर नजर लगने से भी वे झड़ने लगते हैं. इस आसान टोटके से इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Nazardosh Remedy

Nazardosh Remedy

Nazardosh Remedy: अगर कम उम्र में ही बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो इसके पीछे सिर्फ स्ट्रेस या गलत शैंपू ही नहीं, बल्कि नजर दोष भी एक कारण माना जाता है. जानिए बालों पर लगी बुरी नजर दूर करने का आसान टोटका.  आज के समय में बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. खासकर युवा इस परेशानी से ज्यादा जूझ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे गलत हेयर प्रोडक्ट्स, तनाव, खराब लाइफस्टाइल या पोषण की कमी. लेकिन हिंदू मान्यताओं के अनुसार कई बार बाल झड़ने की वजह नजर दोष भी होती है. बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि बालों पर नजर लग गई है. ऐसे में कुछ ज्योतिषीय उपाय अपनाकर इस समस्या को कम किया जा सकता है.

Advertisment

क्या है नजर दोष दूर करने का उपाय?

टैरो कार्ड रीडर साक्षी के अनुसार, बाल झड़ने से परेशान लोग 11 दिन तक एक खास उपाय कर सकते हैं. इस उपाय के लिए दो साबुत लौंग लें। ध्यान रखें कि लौंग के ऊपर का फूल लगा हो. अब इन लौंगों को बालों की पूरी लंबाई में उलटी दिशा यानी एंटी-क्लॉकवाइज घुमाएं. इसके बाद लौंग को थोड़े से कपूर के साथ जला दें. जो राख बचे, उसे घर से बाहर फेंक दें. इस प्रक्रिया को रोज एक बार करें.

इस उपाय को कौन कर सकता है?

ज्योतिष के अनुसार यह उपाय पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं. यह सभी के लिए सुरक्षित और असरदार माना जाता है. जरूरत पड़ने पर एक महीने बाद इस टोटके को दोबारा भी किया जा सकता है.

11 दिनों में दिख सकता है असर

मान्यता है कि इस उपाय को करने से 11 दिनों के भीतर बाल झड़ने की समस्या में कमी आने लगती है. इसके साथ ही मानसिक तनाव भी कम महसूस होता है.

बालों के लिए कुछ और उपाय

शनिवार के दिन गिरे हुए बालों को पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें. मंगलवार के दिन बालों की नजर उतारें. बालों की ग्रोथ के लिए “ॐ केशि सहाय काय नमः” मंत्र का जाप करें. 

यह भी पढ़ें: Shivling Puja Niyam: प्रेग्नेंट महिलाएं शिवलिंग की पूजा कर सकती है या नहीं? जानिए क्या कहता है शास्त्र

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए प्रदान की गई है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Nazardosh remedy hair fall upay
Advertisment