/newsnation/media/media_files/2025/11/07/mole-on-face-2025-11-07-09-06-16.jpg)
Mole On Face
Samudrik Shastra:आपने हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर देखा होगा. समय के साथ ये तिल शरीर पर बनते भी हैं मिट भी जाते हैं. कई बार ये तिल महिलाओं की खूबसूरती पर चांर-चांद भी लगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तिल भाग्य, चरित्र और भविष्य भी बताता है. हर किसी के शरीर के अंगों पर तिल का ज्योतिषीय आधार पर कोई न कोई महत्व जरूर होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे गाल पर तिल होने से व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है.
गालों पर तिल होना शुभ होता है या अशुभ?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के गालों पर तिल होता है आमतौर पर शुभ माना जाता है खासकर दाहिने गाल पर जो सौभाग्य, धन और सफलता का प्रतीक होता है. गाल पर तिल होने से व्यक्ति आकर्षक होता है और दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है.
गाल पर तिल होने से कैसे होता है व्यक्ति का स्वभाव?
होते हैं बेहद इमोशनल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के गाल के बीचों बीच तिल होता है ऐसे लोग बेहद इमोशनल होते हैं. मान्यता है कि इन लोगों को हमेशा भाग्य का साथ मिलता है. यह लोग बहुत जल्द दूसरे की बातों में आ जाते हैं. साथ ही यह दूसरों को प्रभावित करने में भी सक्षम होते हैं. इन्हें दूसरों की बातों का जल्दी बुरा लग जाता है.
दाहिने गाल पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि अगर किसी महिला के दाहिने गाल पर तिल हो तो ये उनके चेहरे की आकर्षण क्षमता बहुत अच्छी होती है. ऐसी महिलाएं बहुत ही धनवान होती हैं. इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है. साथ ही ये सामाजिक होती हैं. लेकिन इनमें कभी-कभी घमंड आ जाता है.
गाल के ऊपरी हिस्से पर तिल
जिन लोगों के गाल के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है ऐसे लोग बहुत सकारात्मक होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि इन्हें कोई भी काम सामान्य तरीके से करना पसंद नहीं आता है. यह हर कार्य में अपनी कलात्मकता दिखाना चाहते हैं. इन लोगों के पास धन की कमी नहीं होती है. साथ ही ऐसे लोग अपने परिवार से बहुत ज्यादा जुड़े होते हैं. अपने जीवनसाथी के प्रति भी ऐसे लोग पूरी तरह से समर्पित होते हैं.
दोनों गालों पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दोनों गालों पर तिल होता है ऐसे लोग जो बार ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. उन्हें सही रास्ते पर चलना और मेहनत करना अच्छा लगता है. ऐसे लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. जिन महिलाओं के दाएं गाल पर तिल होता है वे लाइफपार्टनर के मामले में बहुत लकी होती हैं.
यह भी पढे़ं: Tulsi Vastu Tips: आपके घर में भी है तुलसी का पौधा? तो भूल के भी ना लगाएं ये 5 पौधे, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us