/newsnation/media/media_files/2026/01/18/mauni-amavasya-2026-2-2026-01-18-09-26-56.jpg)
Mauni Amavasya 2026
Mauni Amavasya 2026: आज यानी 18 जनवरी 2026 को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. इसे माघ अमावस्या भी कहा जाता है. हिंदू मान्यताओं में यह दिन बहुत पवित्र माना जाता है. इस तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और भगवान विष्णु की पूजा करने से कई गुना पुण्य मिलता है. साथ ही पितरों का तर्पण करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, मौनी अमावस्या पर किए गए अच्छे कर्मों का फल जल्दी मिलता है. इसलिए लोग इस दिन व्रत रखते हैं और मौन का पालन करते हैं.
मौनी अमावस्या 2026 के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05:32 बजे से 06:23 बजे तक
प्रातः संध्या: सुबह 05:58 बजे से 07:15 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:27 बजे से 01:11 बजे तक
पितृ तर्पण और श्राद्ध का समय: सुबह 11:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक
स्नान की सही विधि
अगर आप नदी या घाट पर स्नान कर रहे हैं, तो तीन बार डुबकी लगाएं. इसके बाद सूर्य की ओर मुख करके जल से अर्घ्य दें. मन में अपने इष्ट देव और पितरों का ध्यान करें. लेकिन अगर आप किसी वजह से स्नान करने नहीं जा पाते हैं तो घर पर ही स्नान करने वाले लोग नहाने के पानी में गंगाजल मिला सकते हैं. स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, तिल और फूल डालकर सूर्य को अर्पित करें. कुछ समय मौन रखें. मान्यता है कि आज का मौन आत्मिक शांति देता है.
पूजा करने की आसान विधि
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करें.
सूर्य को जल चढ़ाएं.
पूजा स्थल पर दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें.
भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें.
इसके बाद दिन में भगवान का ध्यान करें.
शाम को फिर से दीप-धूप जलाकर गंगा माता और पितरों का स्मरण करें.
मौनी अमावस्या की कथा
कहानी के अनुसार, कांचीपुरी में देवस्वामी नाम के एक ब्राह्मण रहते थे. उनकी बेटी गुणवती का विवाह तय हुआ. कुंडली देखने पर पता चला कि उसके पति पर मृत्यु योग है. चिंता में पड़े पिता ने एक साधु से उपाय पूछा. साधु ने बताया कि सिंहल द्वीप की सोमा नाम की एक पतिव्रता महिला का आशीर्वाद इस दोष को दूर कर सकता है. गुणवती और उसका भाई वहां पहुंचे. गुणवती रोज चुपचाप सोमा के आंगन की सफाई करती थी. जब सोमा को सच्चाई पता चली, तो वह गुणवती के साथ उसके घर आई. विवाह के बाद जब संकट आया, तो सोमा ने अपने पुण्य का दान किया. इससे गुणवती के पति को जीवनदान मिला. तभी से मौनी अमावस्या पर दान और पुण्य का महत्व बताया गया है.
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर मौन भंग हुआ तो क्या बदल जाएगा भाग्य? जानें शास्त्रीय मान्यताएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us